मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रोहित शर्मा: हमारा खेल अच्छा नहीं था

रोहित के मुताबिक 20-30 रन और बनाने के साथ शुरुआत में एक और विकेट बनाती जीत का मौक़ा

Rohit Sharma looks on at the presentation ceremony, India vs Australia, Men's ODI World Cup final, Ahmedabad, November 19, 2023

फ़ाइनल में हार के बाद काफ़ी निराश थे रोहित  •  ICC/Getty Images

भले ही रोहित शर्मा को इस बात पर गर्व होगा कि उनकी टीम ने विश्व कप 2023 में अदभुत प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि सबसे अहम दिन पर उनकी टीम का खेल अच्छा नहीं रहा। रोहित का मानना है कि यदि विराट कोहली और के एल राहुल के बीच एक बड़ी साझेदारी होती और उनकी टीम ने किसी तरह 20-30 रन और बना लिए होते तो शायद टीम के पास मौक़ा होता।
मैच के बाद सम्मान समारोह में रोहित ने कहा, "वास्तव में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया और हमें पता है कि आज़ हमारा खेल अच्छा नहीं था। हालांकि, पहले मैच से ही हम जिस तरह खेले उस पर मुझे अपनी टीम पर गर्व है। यह हमारा दिन नहीं था। हम जो भी कर सकते वो सब कोशिशें की, लेकिन कुछ भी सही नहीं हो पाया।"
"20-30 रन और होते तो अच्छा होता। जब के एल और विराट बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमने 25-30 ओवर के क़रीब बातचीत की थी। मुझे लगा कि जब वे खेल रहे तो अच्छी साझेदारी चल रही थी और हमें केवल चाहिए था कि वे लंबे समय तक खेलें। उस समय हम 270-80 का स्कोर देख रहे थे, लेकिन फिर लगातार विकेट गिरते चले गए। हम बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतने के लिए वही किया।"
पहले पावरप्ले में रोहित की बदौलत भारत ने काफ़ी तेज़ी से रन बनाए थे और 11 ओवर के बाद उनका स्कोर 81/3 था, लेकिन इसके बाद बीच के ओवरों में उन्होंने काफ़ी धीमा खेल दिखाया। 11-50 ओवर के बीच भारत ने केवल चार चौके लगाए और इस दौरान एक भी छक्का देखने को नहीं मिला। राहुल और कोहली ने पारी को संभालते हुए 108 गेंदों में 67 रन जोड़े थे, लेकिन फिर कमिंस ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत ने अंतिम पांच विकेट केवल 37 रनों पर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले सात ओवरों में ही डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के विकेट केवल 47 के स्कोर पर गंवा दिए थे
रोहित ने कहा, "जब आपके पास केवल 240 रनों का स्कोर होता है तो आप शुरुआत में विकेट लेने की कोशिश करते हैं और हमने विकेट निकाले भी थे। हालांकि, इसके बाद मार्नस और हेड की तारीफ़ होनी चाहिए कि उन्होंने इतनी बड़ी साझेदारी करके हमें पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया। हमने सबकुछ आजमाया, लेकिन शायद बाद में बल्लेबाज़ी के लिए विकेट आसान हो गया था।"
"हम जानते थे कि रात में बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान होगा। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा और ये साफ़ है कि हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। शुरुआत में तीन विकेट निकालने के बाद हमें लगा था कि एक और विकेट मिलते ही हम मैच खोल सकते हैं। हालांकि, उन दो बल्लेबाज़ों ने हमें मौक़े नहीं दिए।"