मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर शुभमन गिल, शीर्ष दो पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़

पहले स्थान पर बाबर आज़म जबकि दूसरे स्थान पर फ़ख़र ज़मान हैं

Fakhar Zaman celebrates his century with Babar Azam, Pakistan vs New Zealand, 2nd ODI, Rawalpindi, April 29, 2023

शीर्ष पांच में से तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैं  •  AFP/Getty Images

आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में शीर्ष दो पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैं। रैंकिंग में पहले पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काबिज़ हैं जबकि फ़ख़र ज़मान आठ पायदानों की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
फ़ख़र के दूसरे स्थान पर पहुंचने के कारण साउथ अफ़्रीका के रासी वान दर दुसें को एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिससे वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल चौथे स्थान पर हैं।
ताज़ा रैंकिंग में फ़ख़र ने यह उछाल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले पहले और दूसरे वनडे में लगातार दो शतक लगाकर प्राप्त की है। पहले वनडे में फ़ख़र ने 117 जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। इससे पहले फ़ख़र की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैंकिंग सात थी जोकि उन्होंने अप्रैल 2021 में हासिल की थी।
फ़ख़र और बाबर के सहित पाकिस्तान के कुल तीन बल्लेबाज़ वनडे रैंकिंग के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। फ़ख़र के सलामी जोड़ीदार इमाम-उल-हक़ पांचवें पायदान पर हैं। पिछले दो वनडे में उनके बल्ले से 60 और 25 रन निकले हैं।
आयरलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद पुरुष टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कुल 17 विकेट झटके थे, जिसमें पहले टेस्ट में लिए गए दस विकेट भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट सीरीज़ में 11 विकेट लेने वाले ऑफ़ स्पिनर रमेश मेंडिस ने 10 पायदानों की छलांग लगाते हुए 22वां स्थान प्राप्त कर लिया है।
वहीं दूसरे टेस्ट में नाबाद 100 रनों की पारी खेलने वाले एंजेलो मैथ्यूज़ को एक पायदान का सुधार प्राप्त हुआ है और वह अब रैंकिंग में 22 स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि उसी मैच में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 245 का स्कोर बनाने वाले कुसल मेंडिस तीन पायदानों का सुधार प्राप्त कर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं।