कोहली अभी भी अनुपलब्ध, राहुल-जाडेजा की टीम में वापसी, आकाशदीप नया चेहरा
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा
ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Feb-2024
विराट कोहली निजी कारणों से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं • PTI
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रहे टेस्ट सीरीज़ में बाक़ी बचे तीन मैचों के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। पहला टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण टीम से बाहर हुए के एल राहुल और रवींद्र जाडेजा की वापसी हुई है, लेकिन विराट कोहली अभी भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी एक मैच में आराम करने के बाद टीम में वापस आ चुके हैं।
हालांकि एक बात यह भी है कि राहुल और जाडेजा प्लेइंग 11 में तब ही जगह बना पाएंगे, जब उन्हें BCCI की मेडिकल टीम फ़िट घोषित कर देगी। दोनों खिलाड़ी अभी एनसीए में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि एनसीए फ़िज़ियो की अंतिम रिपोर्ट अभी भी नहीं आई है लेकिन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की पूरी उम्मीद है। भारत इस बात को लेकर आशावादी है कि फ़िटनेस मंज़ूरी मिलने तक राहुल और जाडेजा में से कम से कम एक (अगर दोनों नहीं तो) मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। EspnCricinfo को पता चला है कि श्रेयस अय्यर को दूसरे टेस्ट के एक या दो दिनों के बाद पीठ में कुछ समस्या हुई थी। हालांकि मेडिकल टीम ने उन्हें चयन के लिए फ़िट बताया था।
वहीं अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में सौरभ कुमार को जगह नहीं दी गई है। जब मोहम्मद सिराज, जाडेजा और राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे तो सौरभ को दूसरे टेस्ट के लिए रजत पाटीदार और सरफ़राज़ ख़ान के साथ टीम में शामिल किया गया था। वे दोनों खिलाड़ी बाक़ी बचे तीन मैचों के लिए टीम में बने हुए हैं।
टीम में नए चेहरे के रूप में बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप को शामिल किया गया है। घरेलू मैचों में उन्होंने कई बार बल्ले के साथ भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। भारतीय टीम में शामिल होने से पहले वह पिछले कुछ समय से इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। साउथ अफ़्रीका दौरे पर भी आकाशदीप को वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था।
हाल ही में इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ लाल गेंद से खेली गई तीन मैचों की सीरीज़ में आकाशदीप ने 18.72 की औसत से 11 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह एशियन गेम्स के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे।
विराट कोहली की अनुपस्थिति के बारे में BCCI के प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि वह अभी भी अपने निजी कारणों से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और टीम उनके इस फ़ैसला का पूरी तरह से सम्मान करती है।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। तीसरा टेस्ट 15 फ़रवरी से राजकोट में खेला जाएगा। वहीं चौथा टेस्ट 23 फ़रवरी से रांची में और अंतिम टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, के एल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल (WK), केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप