मई 29, फ़ाइनल, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
सुरक्षित एकादश : जॉस बटलर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (उपकप्तान), संजू सैमसन, शुभमन गिल, देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मकॉए, यश दयाल
जॉस बटलर इस सीज़न खेले अब तक 16 मुक़ाबलों में 824 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं। इस दौरान उनका 58 का औसत और 151 का स्ट्राइक रेट रहा है। सीज़न के मध्य में लड़खड़ाने के बाद वह एक बार फिर लय में लौट आए हैं। प्लेऑफ़ के दो मुक़ाबलों में उन्होंने 89 और 106 नाबाद रनों की पारी खेली है।
ऋद्धिमान साहा ने इस सीज़न में खेले दस मुक़ाबलों में 34 के औसत से 312 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के किसी एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने से सिर्फ़ 50 रन दूर हैं। विकेटकीपर के तौर पर भी साहा आपके लिए अंक अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने इस सीज़न विकेटों के पीछे कुल 12 शिकार किए हैं।
संजू सैमसन : राजस्थान के कप्तान ने इस सीज़न निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी की है। संजू ने कुल 15 पारियों में 147 के स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शीर्ष दस बल्लेबाज़ों की सूची में भी शामिल हैं। भले ही वह इस सीज़न कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन संजू ने कुल दस बार 20 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। उन्होंने विकेटों के पीछे इस सीज़न में कुल 16 शिकार किए हैं। जो कि इस सीज़न बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक है।
हार्दिक पंड्या : गुजरात के कप्तान ने इस सीज़न अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 14 पारियों में 45 के औसत से 453 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम के लिए इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। पंड्या ने इस सीज़न गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं जिनमें दो विकेट उन्होंने राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले दो अलग-अलग मैचों में लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के ख़िलाफ़ इस सीज़न में 40 नाबाद और 87 नाबाद रनों की पारी भी खेली है।
मोहम्मद शमी : शमी इस सीज़न गुजरात के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 15 मुक़ाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वंडरविंस फ़ैंटसी ऐप पर उनके नाम 8.5 क्रेडिट प्वाइंट हैं। वह इस सीज़न पावरप्ले के दौरान संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज़ हैं। शमी ने पावरप्ले के दौरान 6.57 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वह राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले अपने पिछले चार मुक़ाबलों में सात बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज चुके हैं।
यश दयाल : उत्तर प्रदेश के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न में खेले कुल आठ मुक़ाबलों दस विकेट अपने नाम किए हैं। इन दस विकेटों में से चार विकेट तो उन्होंने राजस्थान के ख़िलाफ़ ही लिए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, संजू सैमसन, डेविड मिलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद ख़ान, ओबेद मकॉए (उपकप्तान), यश दयाल