हथौड़ा चलाने का वक़्त आ गया है। अरे, अरे...घबराइए नहीं, हम कोई हिंसा की बात नहीं कर रहे हैं। हम तो बात कर रहे हैं आईपीएल नीलामी की, जिससे कई खिलाड़ियों का भाग्य निर्धारित होगा। कई खिलड़ियों को नया घर, नई टीम मिलेगी, तो कोई बिना बिके निराश अपने घर बैठेगा। कई खिलाड़ियों के लिए टीमें अपनी तिजोरी खोल देंगी, तो कुछ के लिए वे बेहद कंजूस बन जाएंगे। कुछ ऐसे नाम भी होंगे, जिनको बहुत कम लोग जानते होंगे, लेकिन फ़्रैंचाइज़ी उन पर दांव खेलना पंसद करेंगी। आइए जानते हैं सब कुछ, आईपीएल 2024 के नीलामी के बारे में।
यह बड़ी नीलामी है या छोटी नीलामी?
यह छोटी नीलामी है, जैसा पिछले साल भी हुआ था। इस नीलामी के बाद अगले साल बड़ी नीलामी होगी, जिसमें आईपीएल 2025 के लिए टीमें बनेंगी। हालांकि जिस तरह से टीमों के पास पर्स है और जिस तरह के बड़े-बड़े नाम नीलामी सूची में शामिल हैं, यह किसी बड़ी नीलामी से कम नहीं है। इस नीलामी के लिए अधिकतर टीमों के पास अपनी पूर्व निर्धारित टीमें हैं, उन्हें बस टीम संतुलन के लिए कुछ जगहों और कुछ बैक-अप खिलाड़ियों की जगह भरनी हैं।
तो इस नीलामी में कितने खिलाड़ियों के भाग्य चमकेंगे?
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार इस साल की नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए थे, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसमें से 116 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं।
10 टीमों के पास कुल 77 जगहें हैं, जो इस नीलामी के जरिए भरे जाएंगे। इसमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिज़र्व हैं।
यह नीलामी कहां और कब होगी?
आईपीएल नीलामी पहली बार भारत से बाहर जाएगी और यह 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगी।
टीमों के पास कितना पर्स है?
हाल ही में अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रेड करने वाले गुजरात टाइटंस के पास सबसे अधिक 38.15 करोड़ रूपये का पर्स है, जिसमें उन्हें दो विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल आठ जगहों को भरना है।
आईपीएल की दूसरी सबसे नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 13.15 करोड़ रूपये का पर्स है और उन्हें दो विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल छह जगहों को भरना है।
यहां से
अन्य टीमों की जानकारी आप ले सकते हैं। कुल मिलाकर इस नीलामी में अधिकतम 262.95 करोड़ रूपये ख़र्च किए जा सकते हैं।
अब नीलामी प्रक्रिया के बारे में भी कुछ बताएंगे?
333 खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है, जिसमें बल्लेबाज़, ऑलराउंडर, तेज़ गेंदबाज़, स्पिनर, विकेटकीपर के सेट और कैप्ड व अनकैप्ड खिलाड़ियों के सबसेट शामिल हैं।
23 खिलाड़ियों ने अपने आपको अधिकतम दो करोड़ के आधार मूल्य वाले सेट में रखा है, इसमें मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर का नाम प्रमुख है। 13 खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1.5 करोड़ रूपये रखा है।
वे बड़े नाम, जो इस बार की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे?
बेन स्टोक्स, जो रूट और जोफ़्रा आर्चर की इंग्लिश तिकड़ी ने इस बार ख़ुद को अनुपलब्ध बताया है। वहीं केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन का भी नाम नीलामी सूची में शामिल नहीं है।
किन खिलाडियों पर छप्पर-फाड़ बोली लग सकती है?
इस सूची में स्टार्क का नाम संभवतः सबसे ऊपर हो सकता है। वह आठ साल बाद आईपीएल में लौट रहे हैं और उन पर बड़ी बोलियां लग सकती है। इस साल के विश्व कप के उभरते सुपरस्टार रचिन रविंद्र का आधार मूल्य 50 लाख है, लेकिन वह इससे कई गुना मूल्य हासिल कर सकते हैं। भारत से शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और शाहरूख़ ख़ान का नाम इस सूची में शामिल हो सकता है।
कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी, जिन पर टीमों की नज़र होगी?
अर्शीन कुलकर्णी, कुमार कुशाग्र, मुशीर ख़ान, समीर रिज़वी और कुछ अन्य युवा अनकैप्ड चेहरे, जो इस नीलामी में आपको चौंका सकते हैं। इन खिलाड़ियों के बारे में
यहां पढ़ें।
क्या नीलामी के बाद टीमें फिर से खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती हैं?
नहीं, रिलीज़ और रिटेंशन का सिलसिला तो नीलामी से एक महीने पहले तक ही चलता है। हालांकि आईपीएल नियमों के अनुसार, नीलामी के एक दिन बाद से खिलाड़ियों का 'ट्रेड' फिर से हो सकता है और यह आईपीएल सीज़न शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक चल सकता है। लेकिन अमूमन ऐसा होता नहीं है और टीमें नीलामी के बाद अपना एकादश गढ़ने में लग जाती हैं और खिलाड़ियों के प्री-सीज़न कैंप लगने शुरू हो जाते हैं।
इस बार नीलामीकर्ता कौन है?
इस बार की नीलामी में मल्लिका सागर हथौड़ा चलाएंगी, जो कि 9 दिसंबर को हुई विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में भी होस्ट थीं। वह आईपीएल की 16 सालों की इतिहास में पहली महिला नीलामीकर्ता हैं।
ठीक है, ठीक है...अब जाते-जाते इस रोमांचकारी नीलामी का समय भी बताते जाइए?
नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे और दुबई के स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से दुबई के कोका कोला एरिना में शुरू होगी।
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं