मैच (10)
ENG vs SA (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL (2)
UAE Tri-Series (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
Vitality Blast Men (1)
ZIM vs SL (1)
BAN vs NL (1)
ख़बरें

आईपीएल 2024 नीलामी: टीमों के पास बचा है कितना पर्स, किन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र?

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी

The IPL trophy on display at IPL 2022 auction day in Bengaluru, February 12, 2022

यह पहली बार है, जब आईपीएल नीलामी भारत से बाहर होगा  •  BCCI

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित अधिकतम 77 स्लॉट्स को भरा जा सकता है। यह पहली बार है जब आईपीएल नीलामी भारत से बाहर होगा, जिसमें कुल 292.95 करोड़ रुपये दांव पर होंगे। किसी भी 'छोटी नीलामी' में यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पर्स है। आइए जानते हैं कि किस टीम के पास कितना पर्स बचा है और उनकी नज़र किन खिलाड़ियों पर होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स

बचा हुआ पर्स: 31.40 करोज़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: कुल 6 (3 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी है: चेन्नई को सबसे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना है, जिन्होंने पिछले सीज़न के बाद ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके अलावा उन्हें मध्यक्रम में एक और भारतीय पॉवर हिटर बल्लेबाज़ की ज़रूरत है। उनको एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर और एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की भी खोज होगी।

मुंबई इंडियंस

बचा हुआ पर्स: 17.75 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट्स: 8 (4 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी है: मुंबई इंडियंस के पास हमेशा से एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ और एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर रहा है। टीम ऐसे ही खिलाड़ियों पर नज़र रखेगी। इसके अलावा उनकी नज़र एक स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर पर भी होगी।

गुजरात टाइटंस

बचा हुआ पर्स: 38.15 करोड़ रूपये
बचे हुए स्लॉट: 8 (2 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी है: सबसे पहले उन्हें अपने पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना होगा, जो अब मुंबई इंडियंस के हो गए हैं। उनके जैसा रिप्लेसमेंट मिलना तो मुश्किल है, लेकिन फ़्रेंचाइज़ी की नज़र एक विदेशी ऑलराउंडर पर होगी। इसके अलावा उन्हें अल्ज़ारी जोसेफ़ की जगह एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ और ऋद्धिमान साहा के लिए एक भारतीय विकेटकीपर बैक-अप भी ढूंढ़ना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

बचा हुआ पर्स: 32.70 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 12 (4 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी है: टीम को एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़, एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर और एक भारतीय कीपर की ज़रूरत है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बचा हुआ पर्स: 23.25 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 6 (3 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी हैं: टीम को सबसे पहले वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जॉश हेज़लवुड का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना होगा, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया है। इसके अलावा उन्हें एक भारतीय फ़िनिशर या ऑलराउंडर की भी तलाश होगी, जो शहबाज़ ख़ान की जगह ले सके। शहबाज़ को टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को ट्रेड कर दिया था।

सनराइज़र्स हैदराबाद

बचा हुआ पर्स: 34 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 6 (3 विदेशी)

जगहें, जो भरी जानी है: टीम को एक भारतीय बल्लेबाज़, एक विदेशी ऑलराउंडर और एक विदेशी लेग स्पिनर की ज़रूरत है।

दिल्ली कैपिटल्स

बचा हुआ पर्स: 28.95 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 9 (4 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी है: टीम को एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर, एक भारतीय विकेटकीपर और एक भारतीय फ़िनिशर की सख़्त ज़रूरत है।

पंजाब किंग्स

बचा हुआ पर्स: 29.10 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 8 (2 विदेशी)
मुख्य जगहें, जो भरी जानी है: टीम को एक भारतीय बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर और एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की प्रमुख ज़रूरत है।

राजस्थान रॉयल्स

बचा हुआ पर्स: 14.50 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 8 (3 विदेशी)
जगहें, जो भरी जानी है:
टीम को एक विदेशी बल्लेबाज़ या बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर, एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत है, जो ट्रेंट बोल्ट का बैक-अप बन सके।

लखनऊ सुपर जायंट्स

बचा हुआ पर्स: 13.15 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 6 (2 विदेशी)
मुख्य जगहें, जो भरी जानी है: टीम को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान की रिप्लेसमेंट की ज़रूरत है, जो गुजरात टाइटंस को ट्रेड कर दिए गए हैं। इसके अलावा टीम को एक भारतीय ऑलराउंडर की भी ज़रूरत होगी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं