मैच (12)
IND W vs AUS W (1)
एशिया कप (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (1)
Vitality Blast Men (3)
WCPL (2)
CPL (2)
ENG vs SA (1)
ख़बरें

IPL 2025 : मुंबई में होने वाले MI-DC मैच पर बारिश का ख़तरा

अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों का आख़िरी लीग मुक़ाबला बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगा

IPL 2025 में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार शाम को मुंबई में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD के अनुसार, शहर में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन वह रात 8 बजे IST के बाद ही आई। तब तक MI अपना अभ्यास पूरी कर चुकी थी, लेकिन केएल राहुल को अपनी बल्लेबाज़ी का नेट सत्र बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा।
शाम के ज़्यादातर वक़्त वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर काले बादल छाए रहे, फिर हवा चली और फिर तेज़ बारिश भी हुई। शहर के उपनगरीय इलाकों में मंगलवार शाम को तेज़ बारिश और गरज के साथ तूफ़ान आया।
अगर MI और DC का मैच धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में दोनों टीमों के आख़िरी लीग मैच का महत्व और बढ़ जाएगा, जो कि पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ होना है। MI का पिछला मैच वानखेड़े में 6 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ हुआ था, जो बारिश से प्रभावित रहा। उस मैच में कई बार खेल रोका गया और आख़िर में MI को DLS पद्धति से हार मिली।
वानखेड़े स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम मैदान पर पानी जमा नहीं होने देता है। लेकिन मैदान की आउटफ़ील्ड बलुई (रेतीला) है, जिसकी वजह से वहां पानी का जमाव नहीं पर भी भी वह गीली बनी रहती है। इस मैदान पर सिर्फ़ पिच और उसके आसपास के हिस्से को ही कवर किया जाता है।
यह IPL 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला आख़िरी मैच होगा। इसके बाद यहां 4 से 12 जून तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की T20 लीग खेली जाएगी।