मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

बैट चेक में पास नहीं हो सका नारायण और नॉर्खिए का बल्ला

इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों को अपना बल्ला बदलना पड़ा

Sunil Narine didn't have much joy with the bat, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025, Mullanpur, April 15, 2025

नारायण को अपना बल्ला बदलना पड़ा  •  BCCI

IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नारायण और अनरिख़ नॉर्खिए के बल्ले, बैट चेक में फ़ेल हो गए।
सलामी बल्लेबाज़ नारायण के बल्ले को KKR की पारी शुरू होने से पहले ही रिज़र्व अंपायर सैय्यद ख़ालिद द्वारा डगआउट में ही चेक किया गया। इस दौरान नारायण के साथ-साथ अंगकृष रघुवंशी भी खड़े थे। बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज़ के बीच से गुजारा जाता है। नारायण के बल्ले का सबसे मोटा हिस्सा गेज़ को पार नहीं कर सका।
इस दौरान नारायण ख़ालिद से बातचीत करते नज़र आए और रघुवंशी का बल्ला भी ग़ौर से देखा। रघुवंशी का बल्ला इस चेकिंग के दौरान पास हो गया। पहली पारी के दौरान तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नारायण ने अपनी पारी में एक चौके की मदद से चार गेंदों में पांच रन बनाए। वहीं रघुवंशी KKR की तरफ़ से 28 गेंदों में 37 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
KKR के चेज़ के दौरान एक समय वे आठ ओवर में 64 रन पर दो विकेट के स्कोर के साथ बहुत मज़बूत दिख रहे थे। लेकिन इसके बाद उनकी पारी भरभरा गई और नॉर्खिए अंतिम बल्लेबाज़ के रूप में बल्लेबाज़ी के लिए आए। लेकिन वह जिस बल्ले के साथ बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे, उसे वापिस भेज दिया गया क्योंकि टीवी कॉमेंटेटर्स के अनुसार अंपायर्स मोहित कृष्णदास और साईदर्शन कुमार के बैट चेक में उनका बल्ला फ़ेल हो गया।
यह घटना 16वें ओवर के दौरान हुई और इस दौरान खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद सब्सिट्यूट रहमानउल्लाह गुरबाज़ नॉर्खिए के लिए अतिरिक्त बल्ले लेकर आएं। यह बल्ला, बैट टेस्ट में पास हो गया। हालांकि नॉर्खिए को इस बल्ले से एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला क्योंकि स्ट्राइक पर खड़े आंद्रे रसल अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले रविवार को हुए दोनों मैचों के दौरान कई बल्लेबाज़ों के बैट चेक किए गए थे। नियमों के अनुसार किसी भी बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेमी और मोटाई 6.7 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि बल्लों के किनारे की चौड़ाई 4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं बल्लों की लंबाई 96.4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए।