मैच (9)
महिला T20 विश्व कप (4)
ईरानी कप (1)
Namibia T20 Tri-Series (1)
CPL 2024 (2)
IND vs BDESH (1)
ख़बरें

केएल राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफल

ट्वीट कर बताया- जल्द ही करूंगा वापसी

KL Rahul in a pensive mood at training, Delhi, June 6, 2022

केएल राहुल ने इस साल आईपीएल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है  •  PTI

भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे। अमूमन इस सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 12 हफ़्ते लगते हैं। वह यह समय संभवतः नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरु में गुजारेंगे।
राहुल की अगुवाई में नई फ़्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में पहुंची थी, वहीं वह प्रतियोगिता में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। लेकिन आईपीएल के बाद हुई साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में वह जांघ की चोट के कारण बाहर हो गए। इसके बाद 8 जून को उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया था।
राहुल को साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन चोट की वज़ह से बाहर होने के कारण ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। यह सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर छूटा था। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड गई, जहां हार्दिक पंड्या कप्तान थे। यह सीरीज़ भारत ने 2-0 से जीता था। भारत को अब इंग्लैंड में एक टेस्ट और फिर सीमित ओवर का सीरीज़ खेलना है, जहां फिर से राहुल अनुपस्थित रहेंगे।