धाकड़ फ़ॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ हुए चोटिल
नॉर्थैंप्टनशायर की तरफ़ से खेलते हुए वनडे कप में पृथ्वी ने हाल ही में दो आतिशी शतक लगाए थे
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Aug-2023
पृथ्वी शॉ रविवार को डरहम के ख़िलाफ़ एक मैच में क्षेत्ररक्षण करने के दौरान चोटिल हो गए। यह चोट उनके घुटने में लगी है। इस चोट के बाद अब वह इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप में नॉर्थैंप्टनशायर की टीम की तरफ़ से नहीं खेल पाएंगे।
नॉर्थैंप्टनशायर द्वारा जारी एक बयान में यह कहा गया है कि स्कैन के नतीजों से पता चला है कि " चोट उम्मीद से कहीं अधिक गंभीर है।" बीसीसीआई की मेडिकल टीम फ़िलहाल पृथ्वी को लगी चोट की देख रेख कर रही है और वह शुक्रवार को लंदन में एक विशेषज्ञ से मिलने वाले हैं।
पृथ्वी ने इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा वनडे कप की चार पारियों में दो शतक दर्ज किए थे, जिसमें समरसेट के ख़िलाफ़ 153 गेंदों में 244 रन की पारी भी शामिल थी। यह लिस्ट ए में इंग्लैंड में दूसरा सबसे बड़ा लिस्ट ए स्कोर था। उन्होंने अपनी अन्य तीन पारियों में 125*, 26 और 34 के स्कोर बनाए थे। चार मैच में वह वनडे कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक पर थे।
नॉर्थैंप्टनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने एक बयान में कहा, "अपने छोटे से कार्यकाल में पृथ्वी हमें काफ़ी प्रभावित किया था। यह बहुत दुख की बात है कि वह इस प्रतियोगिता के शेष भाग के लिए हमारे साथ नहीं रहेंगे। मैदान पर उनके प्रदर्शन के साथ-साथ हमारे ड्रेसिंग रूम में उनका बहुत बड़ा प्रभाव था। पूरी टीम में वह एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिसमें जीत की ललक सबसे ज़्यादा थी। हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें जल्द ही फिर से रन बनाते हुए देखेंगे।"