मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के ज़रिए जानिए एजाज़ के दस विकेटों का ऐतिहासिक सफ़र

ऐसे बने एजाज़, कुंबले के बाद टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Ajaz Patel acknowledges the cheers after becoming only the third bowler to take all ten wickets in a Test innings, India vs New Zealand, 2nd Test, Wankhede, 2nd day, December 4, 2021

एजाज़ 8 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गए थे  •  BCCI

मुंबई का लड़का एक सपना लिए न्यूज़ीलैंड से वापस मुंबई आता है और सिनेमा की हजारों स्क्रिप्ट के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखता है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। एज़ाज पटेल - इस नाम को अब अनिल कुंबले जैसे महान गेंदबाज़ों की उस सूची में शामिल किया जाएगा, जिसमें किसी गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लिए हों।
आइए जानते हैं कि एज़ाज ने कैसे टेस्ट क्रिकेट की इस ऐतिहासिक पटकथा को अपनी अंगुलियों द्वारा 48 ओवरों में लिखा।
27.3 पटेल, गिल को, आउट
इस बार नहीं बच पाएंगे गिल, फिर से फ़्लाइटेड और फुल लेंथ की गेंद से ललचाया था, कठोर बल्ले से खेला, गेंद बाहर की ओर निकली, बल्ले का बाहरी किनारा लगा और आसान सा कैच स्लिप में, गिल की पारी का अंत, उन्हें कम से कम अर्धशतक बनाना चाहिए था
29.2 पटेल, पुजारा को, आउट
इस बार नहीं बचेंगे पुजारा, आगे निकलकर लेग साइड में खेलना चाहते थे पैरों पर आती फुलर लेंथ की गेंद को, लेकिन गेंद पैरों के पास पड़ने के बाद बाहर की ओर टर्न हुई, बिल्कुल बीट हुए पुजारा और गेंद बैट-पैड को मिस करते हुए स्टंप में जाकर लगी, एजाज़़ मैच को न्यूज़ीलैंड की ओर मोड़ते हुए
29.6 पटेल, कोहली को, आउट
फुलर लेंथ की गेंद को स्ट्राइड लेकर रक्षात्मक ढंग से खेलना चाहते थे कोहली, लेकिन सीधे बल्ले से खेल नहीं पाए, गेंद पैड पर लगी, अपील और अंपायर ने आउट करार दिया, कोहली ने तुरंत रिव्यू लिया है क्योंकि उनके मुताबिक बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद पैड पर लगी है, लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद बैट-पैड पर एक साथ लगी है और थर्ड अंपायर के पास फील्ड अंपायर के निर्णय को पलटने का पर्याप्त सबूत नहीं है, आउट होकर निराश पवेलियन जाते कोहली, दुर्भाग्यशाली रहें, उन्होंने जाने से पहले अंपायर से बात भी की लेकिन अब सब व्यर्थ है, मैच पलट चुका है और एक मुंबइया पटेल ने इसे पलटाया है न्यूज़ीलैंड के लिए
47.4 पटेल, श्रेयस को, आउट
एजाज़ को चौथा विकेट, सॉफ़्ट डिसमिसल, बैट-पैड और कीपर के हाथों में एक आसान सा कैच, मिडिल-लेग और गुडलेंथ पर पड़कर गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया, सीधे बल्ले से स्ट्राइड लेकर खेलना चाहते थे, अंदरूनी किनारा, पैड पर लगी और फिर कीपर के सुरक्षित दस्तानों में
71.4 पटेल, साहा को, आउट
स्‍टंप्‍स के सामने प्‍लंब हो गए हैं रि‍द्धिमान साहा, ऑफ़ स्‍टंप पर फुल लेंथ गेंद पर बैकफुट पर जाकर कट करने की कोशिश, पूरी तरह से चूके और गेंद जाकर लगी पैड पर, इतना साफ एलबीडब्‍ल्‍यू था कि बिना रिव्‍यू लिए ही लौट गए साहा, एजाज़ पटेल ने इसी के साथ पूरे किए पांच विकेट
71.5 पटेल, अश्विन को, आउट
वाह एजाज़ वाह, सपनों सरीखी यह गेंद और बोल्‍ड हुए अश्विन पहली ही गेंद पर, मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद, डिफेंस करने गए, गेंद बाहर की ओर बहुत टर्न हुई, बल्‍ले को छकाते हुई सीधा ऑफ़ स्‍टंंप पर जा टकराई
99.5 पटेल, मयंक को, आउट ओह, 150 बनाते ही आउट हुए मयंक, मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, बाहर की ओर बेहतरीन टर्न हुई, बैकफुट डिफे़ंस के लिए गए, और गेंद बल्‍ले का हल्‍का किनारा लेती हुई कीपर के पास गई
107.5 पटेल, अक्षर को, आउट
रिव्‍यू लिया और मिल गया अक्षर का विकेट, आठवां विकेट एजाज़ के नाम, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, पैड से गेंद रोकने का प्रयास, अंदर की ओर आई गेंद तेजी से, एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील, अंपायर ने मना किया था
109.2 पटेल, जयंत को, आउट
ओह, एजाज़ को मिल गया है नौवां विकेट, इस बार मिला है जयंत का विकेट, कदमों का इस्‍तेमाल, लांग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारने का प्रयास, बल्‍ले से सही संपर्क नहीं हुआ लांग ऑफ़ पर पकड़े गए
109.5 पटेल, सिराज को, आउट
इतिहास दोहरा गया है, एजाज़ बने लेकर और कुंबले के बाद टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़, मिडिल स्‍टंप की गेंद पर सिराज ने स्‍लॉग करने की कोशिश की, बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद हवा में और एजाज़ समेत सभी की सांसें अटकी हुई। मिडऑन पर यह कैच लपका रचिन ने और एजाज़ ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।