LSG ने डेविड विली की जगह मैट हेनरी को किया साइन
बेस प्राइस पर LSG के साथ जुड़े हेनरी
ESPNcricinfo स्टॉफ़
30-Mar-2024
मैट हेनरी बने LSG का हिस्सा • AFP/Getty Images
IPL 2024 के लिए न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) ने अपनी टीम में शामिल किया है। हेनरी को इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली की जगह लाया गया है। विली ने निजी कारणों से ख़ुद को टूर्नामेंट से दूर कर लिया था। हेनरी को उनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रूपये की कीमत में साइन किया गया है।
हेनरी ने न्यूज़ीलैंड के लिए 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इससे पहले वह IPL में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने केवल 2 IPL मैच खेले हैं, जो 2017 में पंजाब किंग्स के लिए आए थे।