मैच (10)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

टी20 विश्व कप मैचों की मेज़बानी से पीछे हटा डॉमिनिका

स्थानीय सरकार का कहना है कि वे तय समय पर ज़रूरी निर्माण कार्यों को पूरा नहीं कर सकते हैं

A wet outfield delayed the toss at Windsor Park, West Indies vs Bangladesh, 1st T20I, Roseau, July 2, 2022

विंडसर पार्क के इस मैदान पर अब तक छह टेस्ट, चार वनडे और चार टी20आई हुए हैं  •  Walton

2024 टी20 विश्व कप के दौरान डॉमिनिका में एक भी मैच नहीं होंगे। डॉमिनिका की सरकार ने विश्व कप के मैचों की मेज़बानी से हाथ खींच लिया है। उनका कहना है कि तय समय में विश्व कप के लिए ज़रूरी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएंगे।
डॉमिनिका उन सात कैरेबियाई देशों में से एक है, जिसे विश्व कप की मेज़बानी मिली थी। डॉमिनिका सरकार के बयान के अनुसार विंडसर पार्क के मैदान पर एक ग्रुप मैच और दो सुपर 8 मैच होने थे।
बयान के अनुसार सरकार ने कहा, "हमें ठेकेदारों से जो टाइमलाइन मिली थी, उसके अनुसार हम तय समय पर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा सकते थे। इसलिए हम टी20 विश्व कप मैचों की मेज़बानी से पीछे हट रहे हैं। यह फ़ैसला सभी लोगों के हित में है। हम क्रिकेट वेस्टइंडीज़ को शुक्रिया और विश्व कप की मेज़बानी के लिए शुभकामना भी देना चाहते हैं।"
क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने भी डॉमिनिका सरकार के इस फ़ैसले को स्वीकार किया है और आईसीसी को इसकी जानकारी दी है। टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर फ़वाज़ बख़्श ने कहा, "जब बड़े पैमाने पर आप कोई टूर्नामेंट आयोजित करते हो तो ऐसी परिस्थितियों का आना अवश्यंभावी होता है। हमारे पास प्लान बी है और हम उसको लागू करने की कोशिश करेंगे।"
टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में होना है।