मैच (23)
ENG vs IND (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
MLC (1)
WI vs AUS (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
GSL (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
ख़बरें

विश्व कप के लिए दावा पेश करेंगी 60 महिला क्रिकेटर

सीनियर महिला वन डे चैलेंजर ट्रॉफ़ी के लिए बोर्ड ने की कार्यक्रम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

The Indian players celebrate a wicket, Australia vs India, 3rd women's T20I, Carrara, October 10, 2021

सीनियर खिलाड़ियों के बिना होगा इस बार सीनियर टूर्नामेंट  •  Getty Images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू सीनियर महिला वन डे चैलेंजर ट्रॉफ़ी के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चार टीमों का यह टूर्नामेंट चार से नौ दिसंबर के बीच विजयवाड़ा में खेला जाएगा।
हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए सीनियर खिलाड़ियों मिताली राज, झूलन गोस्वामी, और महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलीं आठ में से सात खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
इस बार इस टूर्नामेंट में तीन की जगह चार टीमें खेलेंगी। अगले साल न्यूज़ीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले बोर्ड कई नए युवा प्रतिभाओं को सीनियर स्तर पर मौक़ा देना चाहता है।
महिला बीबीएल में खेलीं राधा यादव एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया से लौट कर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। उन्हें टी20 विशेषज्ञ माना जाता है और वह वन डे टीम के लिए अपना दावा करना चाहती हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि बीबीएल में भाग लेने वाली अन्य सात खिलाड़ियों को यह विकल्प दिया गया था कि वह इस टूर्नामेंट में खेलें या नहीं, क्योंकि वे जून-जुलाई के इंग्लैंड दौरे से लगभग लगातार ही बबल में थीं।
स्नेह राणा, तानिया भाटिया, शिखा पांडे और पूजा वस्त्रकर को क्रमशः इंडिया ए, बी, सी और डी टीमों का कप्तान बनाया गया है। प्रत्येक टीम में कुल 15 खिलाड़ी हैं।
इंडिया ए: स्नेह राणा (कप्तान), शिवली शिंदे, लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, झांसी लक्ष्मी, यास्तिका भाटिया, सुश्री दिव्यदर्शनी, महक केसर, बी. अनुषा, एस.एस. कलाल, गंगा.डब्ल्यू, डी.डी. कसात, रेणुका सिंह और सिमरन दिल बहादुर
इंडिया बी: तानिया भाटिया (कप्तान), अंजू तोमर, रिया चौधरी, पलक पटेल, शुभा सतीश, हरलीन देओल, हुमैरा काज़ी, चंदू वी राम, राशि कनौजिया, जी. तृषा, सौम्या तिवारी, मेघना सिंह, सरला देवी, साइमा ठाकुर और राम्याश्री
इंडिया सी: शिखा पांडे (कप्तान), मुस्कान मलिक, श्वेता वर्मा, शिप्रा गिरी, तरन्नुम पठान, आरती देवी, राधा यादव, सी. प्रत्यूषा, अनुष्का शर्मा, काशवी गौतम, प्रियंका गरखेड़े, आरआर साहा, धारा गुर्जर, प्रिया पुनिया और ऐश्वर्या
इंडिया डी: पूजा वस्त्रकर (कप्तान), अमनजोत कौर, इंद्राणी रॉय, के. प्रत्यूषा, एस. मेघना, दिव्या जी, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, कीर्ति जेम्स, राजेश्वरी गायकवाड़, संजुला नाइक, मोनिका पटेल और अश्विनी कुमारी

ऑन्नेशा घोष ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है