मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

मोईन अली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट के फ़ैसले को वापस लिया

दो साल बाद उन्हें इंग्लैंड के टेस्ट टीम में फिर से शामिल किया गया है

Moeen Ali in a playful mood in training, England training, Dhaka, Bangladesh, February 28, 2023

साल 2021 में मोईन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था  •  Gareth Copley/Getty Images

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को वापस लेने का फ़ैसला किया है। साथ ही उन्हें ऐशेज़ सीरीज़ के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
मोईन ने सोमवार रात ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से पुष्टि की कि उन्हें जैक लीच की चोट के बाद, टेस्ट टीम में फिर से शामिल होने के लिए विचार करने के लिए कहा गया था। लॉर्ड्स में आयरलैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत मिली थी। उसके बाद पता चला कि लीच के पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ़ैक्चर हुआ है।
उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स, कोच ब्रेंडन मक्कलम और टीम निदेशक रॉब की के साथ इस विषय में चर्चा की थी। इसके बाद ईसीबी ने बुधवार की सुबह घोषणा की कि मोईन टेस्ट क्रिकेट में लौटने के लिए सहमत हो गए हैं। एजबेस्टन और लॉर्ड्स में पहले दो ऐशेज़ टेस्ट के लिए उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।
की ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए हमने इस सप्ताह की शुरुआत में मोईन से संपर्क किया था। वह टीम में शामिल होने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं। उनका विशाल अनुभव और हरफ़नमौला क्षमता के साथ हमारे लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। हम मोईन और बाक़ी टीम को ऐशेज़ अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
मोइन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। उन्होंने उन्होंने सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से अपनी संन्यास की घोषणा की थी। उस समय उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ों को बताया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी ज़ोन में नहीं आ पा रहे हैं।
उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से इंग्लैंड के साथ टी20 विश्व कप और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो आईपीएल ख़िताब जीते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के बीच दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीग में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
हालांकि जब से मक्कलम और स्टोक्स ने एक साल पहले टेस्ट टीम का पदभार संभाला है, मोईन टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर विचार कर रहे थे। उन्होंने पिछली गर्मियों में कहा था कि वह नए कप्तान और कोच के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे। "वे दोनों बहुत आक्रामक हैं और मुझे लगता है कि मेरी शैली उनके क्रिकेट के लिए काफ़ी अधिक अनुकूल होगा।"