मैच (30)
NZ vs ENG (1)
AUS vs IND (1)
महिला विश्व कप (1)
PAK vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
AFG-U19 in BDESH (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
Sheffield Shield (3)
BAN vs WI (1)
ZIM vs AFG (1)
ख़बरें

पूरन : मैं छक्के मारने के लिए अलग से योजना नहीं बनाता

LSG के बल्लेबाज़ ने कहा कि वह बस मज़े-मज़ें में छक्के लगा रहे हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आतिशी बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को सिक्स-हिटिंग मशीन कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। वह IPL 2025 के दो मैचों में ही 13 छक्के लगा चुके हैं। इसमें से छह छक्के सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ मैच के दौरान आए। हालांकि पूरन का कहना है कि वह छक्के मारने के लिए कोई योजना नहीं बनाते बल्कि बस गेंद को ठीक तरीके से टाइम करने की कोशिश करते हैं।
26 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलने के बाद पूरन ने कहा, "मैं छक्के मारने के लिए कोई योजना नहीं बनाता बल्कि सही पोज़िशन में आने की कोशिश करता हूं ताकि गेंद को ठीक तरीक़े से टाइम कर सकूं। मैंने पिछले नौ सालों में बस इसी पर काम किया है। इसके अलावा यहां मुझे पावरप्ले में भी बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिल रहा है, जिसका निश्चित रूप से मुझे फ़ायदा मिल रहा है। यह ज़रूरी है कि आप तब मौक़ों को भुनाए, जब विकेट अच्छा हो और आपके ख़िलाफ़ एक आसान मैच-अप हो।"
पूरन ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जो कि IPL में उनका तीसरा सबसे तेज़ पचासा है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बैट स्पीड पर भी कभी काम नहीं किया है बल्कि मैं अविश्वसनीय प्रतिभा से धन्य हूं। मैं ख़ुश हूं कि जो मैंने सालों से मेहनत की है, उसका मुझे अब रिवार्ड मिल रहा है और मैं अपनी टीम को मैच जीता रहा हूं।"
इस मैच में पूरन और मिचेल मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। मार्श ने इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
पूरन ने मार्श के बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक लंबा टूर्नामेंट है और मार्श को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाज़ी करते देखना बेहद सुखद है। विशेषकर तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने अपना क्लास दिखाया है। हम क्रिकेटिंग शॉट खेल रहे हैं और विकेट नहीं फेंक रहे हैं। इसके अलावा हमारी जोड़ी दाएं-बाएं हाथ की है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपना-अपना मैच-अप ढूंढते हैं और उनको निशाना बनाते हैं।"
वहीं प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पूरन की तारीफ़ करते हुए मार्श ने कहा, "आकर्षक, संभवतः यही शब्द है मेरे पास उनके लिए। मैं उनके ख़िलाफ़ भी खेला हूं, लेकिन एक टीम में आकर मैं उनसे कनेक्ट कर पा रहा हूं। उम्मीद है कि मैं उनके साथ इस सीज़न लंबी बल्लेबाज़ी करूंगा। वह एक अद्भूत खिलाड़ी हैं और आज तो उन्हें रोकना नामुमकिन जैसा था।"