सनराइज़र्स हैदराबाद 190/9 ( हेड 47, अनिकेत 33, ठाकुर 4/34) को लखनऊ सुपर जायंट्स 193/5 (पूरन 70, हेड 51, कमिंस 2/29) ने पांच विकेट से हराया
हैदराबाद की धरती पर
गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को अवधी बिरयानी का स्वाद चखाया और उनको पांच विकेट से शिकस्त देकर एक विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों से भरी टीम को एक अच्छा मैसेज दिया।
निकोलस पूरन और
मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाए और इससे पहले चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने SRH के शीर्ष क्रम को बिखेरकर रख दिया।
टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया। शुरुआती ओवरों में ठाकुर और आवेश ख़ान ने प्लान के मुताबिक गेंदबाज़ी की। हेड को बाहर की गेंद कम खिलाई गई जबकि अभिषेक को दूर की गेंद और पुल के लिए खिलाया गया। अभिषेक पुल पर आउट हुए तो उसके तुरंत बाद लॉर्ड ठाकुर ने इशान किशन को भी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और हाइनरिक क्लासन ने अहम साझेदारी की लेकिन क्लासन एक ग़लतफ़हमी में रन आउट हुए। अनिकेत वर्मा ने कुछ आतिशी शॉट लगाए और अंत में कप्तान पैट कमिंस ने तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए जिसकी मदद से SRH 190 रन बनाने में क़ामयाब रहा।
191 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने SRH को उनकी ही डोज दी। ऐडन मारक्रम जरूर जल्दी आउट हुए लेकिन इसके बाद मार्श और निकोलस पूरन ने पूरी तरह से मैच को अपनी टीम के हक़ में डाल दिया। पूरन ने 18 गेंद में इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज़ तक लेकर चले गए, दूसरी ओर मार्श ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की और 51 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अंत में अब्दुल समद ने तेज़ी से रन बनाते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26