मार्श : ऐसा लगता है कि 230 अब नया सम्मानजनक स्कोर बन गया है
"हम मानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास जबरदस्त बल्लेबाज़ी लाइन-अप है जिसमें काफ़ी ताक़त है, लेकिन हम यहां अपने खेल पर ध्यान देने आए हैं।"
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Mar-2025
मिचेल मार्श ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कमज़ोर गेंदबाज़ी आक्रमण का समर्थन किया है। उनका मानना है कि वे सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ अपना काम बखू़बी कर सकते हैं।
IPL 2025 के अपने शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हारने वाली LSG की टीम इस वक़्त गेंदबाज़ी विभाग में कुछ मुख्य खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है। मयंक यादव और आकाशदीप अभी भी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं, जबकि आवेश ख़ान घुटने की चोट से ठीक होकर टीम से जुड़े हैं। मोहसिन ख़ान टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। वहीं मार्श खु़द भी पीठ की समस्या के चलते इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
गुरुवार को हैदराबाद में होने वाले मुक़ाबले से पहले मार्श ने कहा, " हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमने एक मज़बूत स्क्वाड तैयार किया है। निश्चित रूप से समय के साथ हमारे अनुभवी गेंदबाज़ टीम में लौटेंगे, लेकिन हम अपने मौजूदा गेंदबाज़ों पर पूरा भरोसा रखते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम में गहराई की कोई कमी है।"
पिछली बार जब ये दोनों टीमें हैदराबाद में आमने-सामने आई थीं, तब SRH ने 166 रनों का लक्ष्य सिर्फ़ 9.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। इस बार भी उन्होंने सीज़न की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज़ में की और राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
LSG की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर मार्श ने संक्षेप में कहा, "उनसे ज़्यादा रन बनाना।"
जब उनसे विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमें पता है कि वे आक्रामक खेलेंगे। आज के दौर में शायद ही कोई T20 टीम होगी जो पहली गेंद से आक्रामक खेलने की कोशिश न करती हो और विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव न डाले। हमें भी पता है कि कल के मैच में किसी न किसी वक़्त हम दबाव में होंगे।
"हमारे लिए सबसे ज़रूरी चीज़ यह है कि हम अपनी ताक़तों पर ध्यान दें और उसी खेल को खेलें जिसके लिए हम यहां आए हैं। इसमें कोई शक़ नहीं कि सनराइज़र्स ने कई टीमों पर दबाव बनाया है, लेकिन आजकल लगभग हर टीम यही कर रही है। ऐसा लग रहा है कि अब 230 रन ज़्यादातर मैदानों पर नया पार स्कोर बन गया है। हम मानते हैं कि उनके पास एक शानदार और ताक़तवर बल्लेबाज़ी लाइन-अप है, लेकिन हम अपने खेल पर ध्यान देने आए हैं।"