बाबर आज़म को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है
नई चयन समिति ने बाबर को बाहर किए जाने की सिफ़ारिश की है
पिछली 18 टेस्ट पारियों में बाबर आज़म ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है • Associated Press
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।