मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ से बाहर हुए जॉस बटलर

बटलर के वनडे सीरीज़ खेलने पर भी संशय है

Phil Salt and Jos Buttler finished off the chase of 116 themselves, England vs USA, T20 World Cup 2024, Super Eight, Bridgetown, Barbados, June 23, 2024

बटलर की जगह पर सॉल्ट को T20I में कप्तान घोषित किया गया है  •  Getty Images

जॉस बटलर अपनी दाईं जांघ की चोट से उबरने में असफल रहे हैं और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले T20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ा है। साथ ही उनके ODI सीरीज़ में खेलने पर भी संदेह है। बटलर की गैरमौजूदगी में फ़िल सॉल्ट T20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की कप्तानी संभालेंगे।
बटलर इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान हैं। जुलाई में वह पुरुषों के द हंड्रेड टूर्नामेंट की तैयारी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वह बुधवार रात लैंकशायर के विटैलिटी ब्लास्ट क्वार्टर फ़ाइनल में ससेक्स के ख़िलाफ़ वापसी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन चोट के बढ़ने के कारण अब उन्हें पूरी गर्मियों में क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। T20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में भारत से हारने के बाद से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है।
चोटिल होने के कारण बटलर जब द हंड्रेड नहीं खेल पाए थे, तब मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तानी सॉल्ट ही कर रहे थे। वह टीम की कमान संभालने के अलावा सलामी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग भी करेंगे।
वहीं ODI सीरीज़ के दौरान हैरी ब्रूक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान वह टीम के उपकप्तान भी थे। वनडे सीरीज़ की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जिसका पहला मैच ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा।
सरी के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को T20I टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया है। हालांकि अगर उन्हें प्लेइंग XI में चुना जाता है तो वह संभवतः एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे क्योंकि वह पीठ के स्ट्रेस फ़्रैक्चर से उबर रहे हैं।
इंग्लैंड को उम्मीद है कि बटलर ODI सीरीज़ के कुछ मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। इंग्लैंड के लिए बटलर का टीम से बाहर हो जाना एक झटके की तरह है। ODI और T20 विश्व कप में मिली निराशाओं के बाद इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल एक युवा टीम बनाने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार को ब्रेंडन मक्कलम को मैथ्यू मॉट के उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया था। अब वह सीमित ओवरों में भी इंग्लैंड की टीम के कौच होंगे।