मैच (24)
IND vs NZ (1)
PAK vs AUS (1)
UAE vs IRE (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Super Smash (1)
SA vs WI (1)
Women's Super Smash (1)
WPL (1)
SL v ENG (1)
ख़बरें

विश्व के पहले तटस्थ अंपायर पिल्लू रिपोर्टर का निधन

84 साल की उम्र में मुंबई में ली आख़िरी सांस

Umpire Piloo Reporter (centre) at an event

पिल्लू रिपोर्टर (मध्य में)  •  MiD DAY Infomedia Ltd

पूर्व अंपायर पिल्लू रिपोर्टर का 84 वर्ष की अवस्था में मुंबई में निधन हो गया। वह टेस्ट मैचों में खड़े होने वाली पहली तटस्थ अंपायर जोड़ी में से एक थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
रिपोर्टर ने 1992 विश्व कप सहित 14 टेस्ट और 22 वनडे मैचों में अंपायरिंग की। अपनी मजाकिया अंदाज़ के कारण वह खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर्स और फ़ैंस में प्रसिद्ध थे।
वह वीके रामास्वामी के साथ नवंबर 1986 में हुए पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ टेस्ट में पहले तटस्थ अंपायर थे। उन्होंने 1984 के भारत इंग्लैंड दिल्ली टेस्ट के दौरान पहली बार अंपायरिंग की थी।