मैच (18)
ENG-W vs IND-W (1)
GSL (3)
SL vs BAN (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Men (5)
Vitality Blast Women (2)
MAX60 (4)
Blast Women League 2 (1)
ख़बरें

शॉ के लगातार तीसरे अर्धशतक से नॉर्थैंप्टनशायर को मिली पहली जीत

वूस्टरशायर के ख़िलाफ़ शॉ ने 72 रनों की पारी खेली

Prithvi Shaw fell just short of a century, Durham vs Northamptonshire, One-Day Cup, Chester-le-Street, August 2, 2024

शॉ काफ़ी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं  •  MI News/NurPhoto via Getty Images

इंग्लैंड में इस समय वनडे कप खेल रहे पृथ्वी शॉ लय में नज़र आ रहे हैं। नॉर्थैंप्‍टनशायर के लिए खेल रहे शॉ ने वूस्टरशायर के ख़िलाफ़ अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के अभियान में जान फूंक दी। शॉ के 72 रनों की पारी की बदौलत नॉर्थैंप्‍टनशायर छह विकेट के नुकसान पर 295 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, जिसके जवाब में वूस्टरशायर की टीम 165 रनों पर सिमट गई। यह वनडे कप के मौजूदा संस्करण के पांच मैचों में नॉर्थैंप्‍टनशायर की पहली जीत भी है।
शॉ ने अपनी पारी में कुल 59 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था। शॉ ने नॉर्थैंप्‍टनशायर को एक तेज़ शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर लेग साइड में दो चौके लगाए।
शॉ पिछले काफ़ी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। IPL 2024 में भी वह कुछ ख़ास प्रभावित नहीं कर पाए थे। हालांकि वनडे कप में वह शानदार लय में नज़र आ रहे हैं। वूस्टरशायर के ख़िलाफ़ इस अर्धशतकीय पारी से पहले वह डरहम के ख़िलाफ़ शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने 2 अगस्त को डरहम के विरुद्ध 97 रनों की पारी खेली थी। जबकि 29 जुलाई को उन्होंने मिडलसेक्स के विरुद्ध 76 रन बनाए थे।
शॉ ने अब तक के अपने लिस्ट ए करियर में कुल 62 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.75 की औसत और 126.74 के स्ट्राइक रेट से 3350 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं। शॉ ने भारतीय टीम के लिए अंतिम बार 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबो में T20 मैच खेला था।