मैच (21)
IND vs BDESH (1)
ENG v AUS (1)
SL vs NZ (1)
AUS v NZ [W] (1)
CPL 2024 (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

शॉ की अर्धशतकीय पारी भी नॉर्थटैंपशर को नहीं दिला पाई जीत

काउंटी वनडे कप में सोमवार को भारतीय बल्लेबाज़ ने खेली 76 रन की पारी

Prithvi Shaw nails a slog-sweep, Durham vs Northamptonshire, Group B, Metro Bank One-Day Cup, Chester-le-Street, August 13, 2023

पृश्‍वी शॉ ने सोमवार को 76 रन की पारी खेली  •  NurPhoto via Getty Images

काउंटी वनडे कप में सोमवार को भारतीय बल्‍लेबाज़ पृथ्‍वी शॉ ने नॉर्थटैंपशर के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्‍स के ख़‍िलाफ़ 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम मिडिलसेक्‍स से पांच विकेट से यह मैच हार गई।
भारतीय बल्‍लेबाज़ शॉ भारतीय घरेलू ऑफ़ सीज़न में इंग्‍लैंड में वनडे कप खेलने पहुंचे हैं। नाॅर्थटैंपशर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। ओपनर बल्‍लेबाज़ शॉ को शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज़ों का साथ नहीं मिला और स्‍कोर एक समय 36 रन पर दो विकेट हो गया था। इसके बाद शॉ ने जॉर्ज बार्टलेट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। शॉ 19वें ओवर की चौथी गेंद पर लूक हॉलमन का शिकार बने लेकिन तब तक उन्‍होंने 58 गेंद में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 76 रन बना दिए थे। निचले मध्‍य क्रम में सैफ़ जै़ब की 58 और गस मिलर की 73 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 317 रनों का स्‍कोर बनाया।
हालांकि जवाब में मिडिलसेक्‍स की ओर से नेथन फ़र्नांड‍िस की 83 और कप्‍तान मार्क स्‍टोनमन की 83 रनों की पारी की बदौलत 48.1 ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल कर ली।
शॉ के अलावा भारतीय बल्‍लेबाज़ अज‍िंंक्‍य रहाणे और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी वनडे कप खेलने इस समय इंग्‍लैंड में मौजूद हैं।