PSL 2025: पाकिस्तान में ही इस सप्ताह के अंत में दोबारा शुरू हो सकती है लीग
लीग के दोबारा शुरू होने पर विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता होगी PCB के लिए चिंता का बड़ा कारण
PSL 2025 में अब आठ मुक़ाबले बचे हैं • Associated Press
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) संभवतः इस हफ़्ते के अंत में दोबारा शुरू हो सकता है, क्योंकि PCB शेष मुक़ाबलों का आयोजन पाकिस्तान में ही करने की योजना बना रहा है। यह लीग भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनावों के चलते स्थगित कर दी गई थी और अब इसमें केवल आठ मुक़ाबले बचे हैं। PCB और कई फ़्रेंचाइज़ियां सीज़न को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती हैं।
सोमवार को PSL ने फ़्रेंचाइज़ियों के साथ बैठक की ताकि तारीख़ों और मैदानों को लेकर चर्चा हो सके। सबसे बड़ा मुद्दा विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता है। ESPNcricinfo को पता चला है कि बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ी वापसी के इच्छुक नहीं हैं। यह असमानता टीमों को प्रभावित कर सकती है क्योंकि कुछ फ़्रेंचाइज़ियां अपने विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर अधिक आश्वस्त हैं जबकि अन्य नहीं।
इस स्थिति से निपटने के लिए PCB एक रिप्लेसमेंट ड्राफ़्ट पर भी विचार कर रहा है ताकि टीमों में संख्या पूरी की जा सके। हालांकि इस तरह के ड्राफ़्ट में उपलब्ध खिलाड़ियों की गुणवत्ता चिंता का विषय है क्योंकि सबसे ज़्यादा मांग वाले खिलाड़ी पहले ही PSL या IPL में खेल रहे थे लेकिन यह ज़रूरी क़दम हो सकता है। इसके साथ ही प्रसारण से जुड़ी व्यवस्थाएं भी तय करनी होंगी, क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग टीमों के अनुबंध 18 मई को समाप्त हो रहे हैं, जो पहले फ़ाइनल की तय तारीख़ थी।
फ़्रेंचाइज़ियों के कई प्रतिनिधियों ने ESPNcricinfo को बताया कि विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाना इसलिए भी मुश्किल हो गया क्योंकि PCB को इस अनिश्चित दौर में कई बार फ़ैसले बदलने पड़े। जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, तब लीग ने 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग विकल्पों पर विचार किया।
PCB ने पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के आसपास सुरक्षा हालात बिगड़ने पर टूर्नामेंट को कराची शिफ़्ट करने की योजना बनाई, फिर शुक्रवार सुबह घोषणा की गई कि लीग यूएई में होगी। लेकिन उसी दिन बाद में यह घोषणा की गई कि PSL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है। यह फ़ैसला आख़िरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की सलाह पर लिया गया।
इस दौरान PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ बैठक की। एक फ़्रेंचाइज़ी सदस्य ने ESPNcricinfo को बताया कि खिलाड़ी "इस समय खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं थे", और भावनात्मक माहौल बहुत तनावपूर्ण था। उसी शाम यह तय किया गया कि खिलाड़ियों को उस रात एक एयरबेस से यूएई ले जाया जाएगा।
PSL 2025 के समाप्त होते ही छह फ़्रेंचाइज़ियों के 10 साल के अनुबंध पूरे हो जाएंगे, और उन्हें फिर से नवीनीकरण और पुनः वार्ता के लिए खोला जाएगा। वर्तमान मालिकों को प्राथमिकता के साथ टीमों को खरीदने का अधिकार मिलेगा, और कई ने यह इच्छा जताई है कि वे दीर्घकालीन अनुबंध की जगह टीमों को स्थायी रूप से खरीदना चाहेंगे।
PSL के मई के अंतिम 10 दिनों में खिंचने से बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे पर भी असर पड़ने की संभावना है। बांग्लादेश को 21 मई को पाकिस्तान पहुंचना था और 25 मई से पांच T20 मुक़ाबलों की सीरीज़ खेलनी थी, जिनमें से पहले दो फ़ैसलाबाद में और बाक़ी तीन लाहौर में होने थे। BCB ने कहा है कि वे इस दौरे को लेकर "सक्रिय और निरंतर चर्चा" कर रहे हैं।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं. @Danny61000