मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

झारखंड के ख़िलाफ़ पुजारा ने लगाया शानदार दोहरा शतक

रणजी ट्रॉफ़ी में यह पुजारा का आठवां दोहरा शतक था

Cheteshwar Pujara walks back after his second low score of the match, South Zone vs West Zone, Final, 4th day, Duleep Trophy, Bengaluru, July 15, 2023

पुजारा ने आख़िरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में WTC फ़ाइनल के दौरान हिस्सा लिया था  •  PTI

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफ़ी 2023-24 के पहले राउंड में झारखंड के ख़िलाफ़दोहरा शतक लगाते हुए, अपनी टीम को एक विशाल बढ़त तक पहुंचा दिया है। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पुजारा का 17वां दोहरा शतक है। दूसरे दिन का खेल जब ख़त्म हुआ था तो पुजारा 157 के स्कोर पर नाबाद थे। इसके बाद तीसरे दिन के पहले ही सेशन में पुजारा 200 के आंकड़े तक पहुंच गए। लंच के बाद सौराष्ट्र ने 578 पर 4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। पुजारा उस समय 243 पर नाबाद थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने के मामले में पुजारा हर्बर्ट सटक्लिफ़ और मार्क रामप्रकाश की बराबरी पर आ गए हैं। इस फ़ेहरिस्त में सबसे पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमेन (37 दोहरा शतक) का नाम आता है। इसके अलावा वैली हेमंड ने 36 और पैट्सी हेंड्रन ने 22 दोहरा शतक लगाया है। इसके अलावा पुजारा के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में यह उनका आठवां दोहरा शतक था। इस टूर्नामेंट में उनसे ज़्यादा दोहरा शतक सिर्फ़ पारस डोगरा (नौ दोहरा शतक) ने ही लगाया है।
पुजारा के नाम तीन प्रथम श्रेणी तिहरे शतक भी हैं। आख़िरी बार उन्होंने वेस्टइंडीज़ ए के ख़िलाफ़ 2013 में तिहरा शतक लगाया था।
25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी। पुजारा को उम्मीद होगी कि इस दोहरे शतक के बाद चयनकर्ता उस सीरीज़ के लिए उन पर ज़रूर ध्यान देंगे। पुजारा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना पिछला मुक़ाबला WTC फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था, जहां उन्होंने 14 और 27 का स्कोर बनाया था।
भारत ने तब से जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ और हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी। पुजारा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवाया गया था।
इस बीच पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट, ईरानी कप और विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया लेकिन उन प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं था।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ की घोषणा होने से पहले पुजारा को रणजी ट्रॉफ़ी में कम से कम एक और मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा। 12 से 15 जनवरी के बीच सौराष्ट्र की टीम हरियाणा के ख़िलाफ़ मैच खेलने वाली है। इसके बाद उनका अगला मुक़ाबला 19 से 22 जनवरी के बीच विदर्भ के ख़िलाफ़ है।