मैच (17)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
WI-A vs SA-A (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : वनडे में बाबर के नाम सबसे तेज़ 6 हज़ार रन

बाबर पाकिस्तान के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में सिर्फ़ सईद अनवर से पीछे हैं

Babar Azam became the joint-fastest to 6000 ODI runs, Pakistan vs New Zealand, ODI tri-series, Karachi, February 14, 2025

Babar Azam संयुक्त तौर पर सबसे तेज़ छह हज़ार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने हैं  •  Associated Press

123 बाबर आज़म ने 6000 ODI रन पूरे करने में 123 पारियां लीं जो कि हाशिम अमला के साथ संयुक्त तौर पर सबसे तेज़ 6000 रन हैं। बाबर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में यह उपलब्धि हासिल की।
1 बाबर इस प्रारूप में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं, उन्होंने यह उपलब्धि 97 पारियों में हासिल की। वह वनडे में 4000 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं।
55.73 वनडे में यह बाबर की औसत है। 6000 वनडे रन बनाने के क्रम में यह किसी भी पुरूष बल्लेबाज़ का सर्वाधिक औसत है। (औसत पारी के अंत के बाद का है) इससे पहले इस उपलब्धि तक पहुंचने में सर्वाधिक औसत माइकल बेवन की थी। उन्होंने अपनी 167वीं पारी में 54.70 की औसत से 6000 रन बनाए थे।
11 वनडे में पाकिस्तान के लिए 6000 से ज़्यादा रन अब तक 11 बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ तीन बाबर से अधिक युवा थे। बाबर ने यह उपलब्धि 30 वर्ष और 122 दिन की उम्र में हासिल की है, जबकि इंज़माम उल हक़ ने 29 साल और 86 दिन, मोहम्मद युसूफ़ ने 30 साल 40 दिन और शाहिद अफ़रीदी ने 30 साल 106 दिन में यह उपलब्धि हासिल की थी।
बाबर से पहले पाकिस्तान के लिए सबसे तेज़ छह हज़ार वनडे रन सईद अनवर
19 बाबर के नाम वनडे में 19 शतक हैं जो कि इस प्रारूप में पाकिस्तान के लिए लगाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा शतक हैं। सईद अनवर के नाम इस प्रारूप में कुल 20 शतक हैं।
3 बाबर के डेब्यू के बाद से वह वनडे में 6000 हज़ार रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। विराट कोहली ने इस अवधि में 7426 और रोहित शर्मा ने 6768 रन बनाए हैं। बाबर के 19 शतक इस अवधि में तीसरा सर्वाधिक शतक है।
2 बाबर इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में दो बार लगातार तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 2016 में वेस्टइंडीज़ में किया था जबकि 2022 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शतक जड़कर इसे दोहराया।
37.00 वनडे में पिछले शतक के बाद बाबर ने वनडे में 37 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने अगस्त 2023 में नेपाल के ख़िलाफ़ 151 रनों की पारी खेली थी। बाबर ने इसके बाद खेली 21 पारियों में 666 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 74 है।