मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव

उन्हें बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हाथ में चोट लगी थी

Suryakumar Yadav prepares to punch one away, October 31, 2023

अभ्यास करते सूर्यकुमार (फ़ाइल फ़ोटो)  •  AFP/Getty Images

सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफ़ी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें कोयंबटूर में बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हाथ में चोट लगी थी, तभी से उनका खेलना संदिग्ध था। सूर्यकमार को फ़िलहाल आराम की सलाह दी गई है और वह NCA बेंगलुरू में हैं।
सूर्यकुमार को यह चोट TNCA XI के ख़िलाफ़ मैच के तीसरे दिन फ़ील्डिंग के दौरान लगी थी। इसके बाद सूर्यकुमार दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी भी करने नहीं आए थे। हालांकि तब मुंबई टीम प्रबंधन ने कहा था कि यह एहतियातन उठाया गया क़दम था, ताकि वह दलीप ट्रॉफ़ी तक पूरी तरह फ़िट रहें।
भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार ने हाल ही में टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई थी। वह पिछले एक साल में एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले हैं। हालांकि इस साल उन्होंने ख़ुद को लाल-गेंद की क्रिकेट के लिए उपलब्ध बताया था और मुंबई के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट का हिस्सा भी बने थे।
भारत को अगले चार महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जो 19 सितंबर को चेन्नई में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो मैचों की सीरीज़ से शुरू हो रहा है।
सूर्यकुमार ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था, जो उनका अब तक का एकमात्र टेस्ट मैच है। वह दलीप ट्रॉफ़ी में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी टीम का हिस्सा हैं।