मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी से पहले चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव

बुची बाबू में खेलते समय सूर्यकुमार को हाथ पर चोट लग गई

Suryakumar Yadav stretches during training, Thiruvananthapuram, November 25, 2023

सूर्यकुमार दलीप ट्रॉफ़ी में इंडिया सी का हिस्सा हैं  •  AFP/Getty Images

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफ़ी से पहले चोटिल हो गए हैं। सूर्यकुमार को यह चोट बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन (TNCA XI) के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान हाथ में लगी। सूर्यकुमार की यह चोट कितनी गंभीर है और वह दलीप ट्रॉफ़ी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस संबंध में अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।
मुंबई के लिए भी यह मैच कुछ ख़ास नहीं रहा और वह TNCA XI के 379 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई। सूर्यकुमार ने इस पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाए। TNCA ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और मुंबई को 510 रनों का लक्ष्य दिया।
बुची बाबू और दलीप ट्रॉफ़ी दोनों ही टूर्नामेंट भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने के लिहाज़ से सूर्यकुमार के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। सूर्यकुमार ने भारत के लिए अपना एकमात्र टेस्ट फ़रवरी 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें उन्होंने आठ रन बनाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों से जीता था।
कोयंबटूर में मैच से पहले सूर्यकुमार ने संवाददाताओं से कहा था, "मेरा हाथ में इस समय बस इतना है कि मैं बुची बाबू और दलीप ट्रॉफ़ी में खेलूं और आने वाले समय का इंतज़ार करूं। हां, लेकिन मैं भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहा हूं। अभी 10 टेस्ट मैच हमारे सामने हैं और मैं लाल गेंद क्रिकेट में भी अपने हाथ आज़माने के लिए उत्सुक हूं।"
सूर्यकुमार ने पिछले साल जुलाई में हुए दलीप ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के बाद कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। इस बीच में उनकी ग्रोइन सर्जरी भी हुई, जिसके चलते वह तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि इस दौरान वह वनडे और T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।
दलीप ट्रॉफ़ी में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने की राह देख रहे हैं। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली इंडिया सी का हिस्सा हैं, जिसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी शामिल हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, इशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं जो दलीप ट्रॉफ़ी के ज़रिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के चक्र में भारत को आगामी कुछ महीनों में तीन टेस्ट श्रृंखलाएं खेलनी हैं। जिसमें बांग्लादेश (सितंबर-अक्तूबर) और न्यूज़ीलैंड (अक्तूबर-नवंबर के ख़िलाफ़ उसे घर पर क्रमशः दो और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। जबकि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उसके घर पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद भारत अगले साल जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा।