कुलकर्णी के शतक की बदौलत सुपर 6 में पहुंचा भारत
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी बिना कोई मैच हारे सुपर 6 में प्रवेश किया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
29-Jan-2024
नमन तिवारी ने चार विकेट चटकाए • ICC via Getty Images
भारत 326 पर 5 (कुलकर्णी 108, मुशीर 73) ने संयुक्त राज्य अमेरिका 125 पर 8 (श्रीवास्तव 40, तिवारी 20 पर 4) को 201 रन से हराया
अर्शीन कुलकर्णी की 118 गेंदों पर 108 रन की पारी और मुशीर ख़ान की 76 रन की पारी की बदौलत भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 201 रन से शिकस्त दे दी। इन दोनों के अलावा नमन तिवारी ने भी चार विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के चलते भारत लीग चरण में बिना कोई मैच हारे सुपर 6 में पहुंच गया है।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे। इसके बाद गेंदबाज़ी में नमन तिवारी ने अपने नौ ओवर में सिर्फ़ 20 रन ख़र्च करते हुए चार विकेट निकाल लिए और USA को 125 के स्कोर पर रोक दिया।
USA ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी करने भेजा था। आदर्श सिंह ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए थे। लेकिन इसके बाद USA के गेंदबाज़ों ने आदर्श और कुलकर्णी को बांधे रखा और भारत और पहले 10 ओवर में 40 रन ही बना पाया। कुलकर्णी और मुशीर के बीच हुई 155 रन की साझेदारी ने भारत को 300 के आंकड़े के पार पहुंचाया।
हालांकि 44 ओवर की समाप्ति पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बनाए थे और इसके बाद पीयूष मोलिया (19 गेंद में 27 नाबाद), सचिन ढास (16 पर 20) और अरावली अवनीश (7 पर 12*) की कैमियो की बदौलत भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
USA चेज़ में भारत को टक्कर दे ही नहीं पाया। महज़ आठ ओवर के अंदर ही उसके तीन विकेट गिर गए थे। हालांकि भारत USA को ऑल आउट नहीं कर पाया लेकिन USA स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 125 रन ही खड़ा कर पाया।
मंगलवार को भारत का सामना अब न्यूज़ीलैंड से होगा।