मैच (16)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
WI vs PAK (1)
ख़बरें

T20 विश्व कप में खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का पूरा भुगतान नहीं मिलने पर WCA ने जताई चिंता

WCA ने वार्षिक आम बैठक में ग्लोबल प्लेयर हार्डशिप फ़ंड के गठन का भी निर्णय किया है

Jan Frylinck played smartly against spin, Namibia vs Oman, T20 World Cup 2024, Group B, Bridgetown, June 2, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 में आठ एसोसिएट देशों ने हिस्सा लिया था  •  ICC/Getty Images

विश्व क्रिकेटर संघ (WCA, पूर्व में FICA) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज़ में हुए पुरुष T20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुछ क्रिकेट बोर्ड द्वारा पुरस्कार राशि का पूरा भुगतान नहीं करने की रिपोर्ट मिलने के बाद चिंता व्यक्त की है।
ESPNcricinfo को पता चला है कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों (जिसमें आठ एसोसिएट देश भी शामिल थे) में से पांच टीमों के खिलाड़ियों को भुगतान नहीं किया गया है।
WCA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम मोफ़ैट ने कहा, " अमेरिका (US) और कैरिबियाई धरती पर इस साल हुए विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हम चिंतित हैं और ख़ासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्हें धमकियां दी गई हैं और वे ऐसे माहौल में भी अपने सहयोगियों के पक्ष में खड़े हैं। हम खिलाड़ियों को पूरा भुगतान किए जाने के लिए ICC के प्रयासों की सराहना करते हैं और हमें विश्वास है कि ऐसा नहीं करने वाले किसी भी बोर्ड के ख़िलाफ़ ICC उचित क़दम उठाएगा और ऐसे बोर्ड के ख़िलाफ़ वह भागीदारी से संबंधित अपनी शर्तें भी लागू करेगा।"
"हमारे खेल में हर एक खिलाड़ी को पूरा लाभ मिलना चाहिए जिसके वे हक़दार हैं और इसके साथ ही अगर उन्हें मैदान के बाहर भी ज़रूरत हो तो क्रिकेटरों के संघ के ज़रिए उन्हें खेलने, काम करने और अपने सहयोगियों और ख़ुद की वक़ालत करने की छूट भी मिलनी चाहिए।"
इस सप्ताह सिंगापुर में हुई WCA की वार्षिक आम बैठक के बाद यह बयान जारी किया गया। इस बैठक में ग्लोबल प्लेयर हार्डशिप फ़ंड के गठन के लिए अनुमति प्रदान की गई।
WCA की कल्याण और शिक्षा इकाई के प्रमुख जेपी वान विक ने कहा, "पेशेवर एथलीट को उनके छोटे करियर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और हमें पता है कि कई खिलाड़ियों के संगठन ने घरेलू स्तर पर ज़रूरत के समय खिलाड़ियों की मदद की है। भले ही यह फ़ंड काफ़ी सीमित होगा लेकिन हमें उम्मीद है कि यह उन मौजूदा और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की मदद पहुंचा पाएगा जिन्हें किसी प्रकार की सहायता या सुरक्षा नहीं मिल रही है।"
यह फ़ंड एक निरीक्षण समूह द्वारा संचालित होगा, जिसमें विशेषज्ञों और खिलाड़ियों के एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फ़िलहाल हीथ मिल्स को कार्यकारी अध्यक्ष और सना मीर को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।