मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

WPL 2025 : कार्यक्रम, किस खिलाड़ी को देखें, चोट अपडेट और सब कुछ`

गतविजेता RCB 14 फ़रवरी को टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी, फ़ाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा

RCB players celebrate their maiden WPL title win, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, final, WPL, Delhi, March 17, 2024

RCB इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन है  •  BCCI

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा संस्करण नज़दीक है। यहां उन सभी चीज़ों पर एक नज़र डालते हैं जो आपको इसके बारे में जानने की ज़रूरत है।

WPL 2025 कब शुरू हो रहा है?

WPL 2025 14 फ़रवरी को वडोदरा में शुरू होगा, जिसमें गतविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात जायंट्स (GG) से होगा। 20 लीग मैचों और एलिमिनेटर के बाद फ़ाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आप यहां पूरे कार्यक्रम को देख सकते हैं

क्‍या आप पिछले दो सीज़नों के बारे में बता सकते हैं?

2023 में उद्घाटन सीज़न विशेष रूप से मुंबई में खेला गया। हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस (MI) ने फ़ाइनल में मेग लानिंग की दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर ट्रॉफ़ी जीती। अगला सीज़न जो बेंगलुरु और दिल्ली में खेला गया था, वहां RCB स्मृति मंधाना की कप्तानी में जीता था। DC एक बार फिर उपविजेता रहा।

इस बार कहां हो रहे हैं मैच?

पहली बार, WPL चार शहरों में खेला जा रहा है: वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई। टूर्नामेंट वडोदरा में छह मैचों के साथ शुरू होगा, इसके बाद बेंगलुरु में आठ मैच होंगे। इसके बाद लखनऊ और मुंबई चार-चार मैचों की मेज़बानी करेंगे। इससे DC को इस सीज़न में कोई घरेलू मैच नहीं मिलेगा।

इसका प्रारूप क्‍या है?

प्रत्येक टीम लीग चरण में दो बार अन्य टीमों से खेलेगी, जिसके बाद नंबर 1 टीम सीधे फ़ाइनल के लिए क्वालि‍फ़ाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फ़ाइनल में दूसरे स्थान के लिए एलिमिनेटर खेलेंगी।

क्‍या इस बार भी डबल-हेडर्स होंगे?

बिल्कुल भी नहीं, WPL 2024 की तरह इस बार भी डबल हेडर्स नहीं हैं। 30 दिनों में कुल 22 खेल खेले जाएंगे। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।

इस बार कौन से नए चेहरे होंगे?

वास्तव में नई तो नहीं, लेकिन वेस्टइंडीज़ की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन, जिन्हें विवादास्पद परिस्थितियों में रिलीज़ होने से पहले उद्घाटन सीज़न के लिए GG द्वारा चुना गया था, उन्‍हें अब GG ने वापस लिया है। ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग यूपी वारियर्ज़ (UPW) के साथ WPL में पदार्पण करेंगी। निकी प्रसाद, जिन्होंने हाल ही में भारत को अंडर-19 टी20 विश्व कप का गौरव दिलाया और उनकी टीम साथी जी कमालिनी भी DC और MI के लिए अपना पहला WPL खेल रही हैं। आप यहां सभी टीमों को एक बार देख सकते हैं।

प‍िछले सीज़न में खेलने वाली क्‍या कोई इस सीज़न नहीं खेलेंगी?

RCB ने चोटों के कारण सोफ़ी मोलिन्‍यू और केट क्रॉस को खो दिया है, जबकि सोफ़ी डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। उनकी जगह चार्ली डीन, हीथर ग्राहम और किम गार्थ ने ले ली है। UPW अपनी नामित कप्तान एलिसा हीली के बिना होगी, जिनके पैर में चोट है। जबकि UPW ने अभी तक नए कप्तान की घोषणा नहीं की है, चिनेली हेनरी ने हीली की जगह टीम में ले ली है। ऐश्‍ली गार्डनर ने GG में बेथ मूनी की जगह कप्‍तानी ली है। मूनी रोस्टर का हिस्सा बनी हुई हैं।

कोचिंग स्‍टाफ़ का क्‍या?

मिताली राज और नूशिन अल ख़ादीर GG से अलग हो गए हैं। वे मेंटॉर और सहायक कोच थे। उनकी जगह डेनियल मार्श (बल्लेबाज़ी कोच) और प्रवीण तांबे (गेंदबाज़ी कोच) ने ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ माइकल क्लिंगर उनके मुख्य कोच बने रहेंगे। MI में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ निकोल बोल्टन को फ़ील्डिंग कोच के रूप में इंग्लैंड की लाइडिया ग्रीनवे की जगह लिया गया है।

क्‍या आप बता सकते हैं कि XI में विदेशी खिलाड़‍ियों की अधिकतम संख्‍या क्‍या है?

एक टीम में XI में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। यदि वह एसोसिएट टीम से है तो पांचवें विदेशी खिलाड़ी को अनुमति दी जाती है। WPL 2025 में DC एकमात्र टीम है जिसके पास एसोसिएट खिलाड़ी है जो स्कॉटलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज़ सारा ब्राइस हैं।

कौन से युवा खिलाड़‍ियों पर नज़र रहेगी?

प्रसाद के अलावा, DC को विकेटकीपर बल्लेबाज़ नंदिनी कश्यप मिली हैं, जो 2024-25 घरेलू सीज़न के दौरान सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाज़ों में से एक थीं। GG में लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और ऑलराउंडर काशवी गौतम हैं। 2024 की नीलामी में काशवी WPL की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनी थी, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।
MI के पास कमालिनी और अमनदीप कौर हैं, जो टूर्नामेंट में एकमात्र बाएं हाथ की कलाई की स्पिनर हैं। RCB के पास मध्य क्रम की बल्लेबाज़ राघवी बिस्ट हैं, जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 22 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। हीली की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमा छेत्री UPW में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

हम कहां पर लाइव मैच देख सकते हैं?

ऑस्‍ट्रेलिया : फ़ोक्‍स क्रिकेट और कायो स्‍पोर्ट्स, इंग्‍लैंड : स्‍काई स्‍पोर्ट्स, भारत : स्‍टार स्‍पोर्ट्स और डिज्‍़नी + हॉटस्‍टार, साउथ अफ़्रीका : सुपरस्‍पोर्ट, अमेरिका : विल्‍लो टीवी

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।