मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI: वॉर्नर जब फ़ॉर्म में हैं तो किस बात की चिंता?

मिचेल मार्श भी साबित हो सकते हैं उपयोगी

David Warner started slowly but gave perfect support to Mitchell Marsh, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2022, DY Patil, Navi Mumbai, May 11, 2022

वॉर्नर इस वक़्त बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

21 मई: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 69वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम

सुरक्षित एकादश: ऋषभ पंत, इशान किशन, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, मिचेल मार्श, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ख़लील अहमद (उपकप्तान), अनरिख़ नॉर्खिये
कप्तान: डेविड वॉर्नर
इस सीज़न में दिल्ली के प्रमुख रन स्कोरर बने वॉर्नर ने 11 मैचों में 427 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 53.37 और स्ट्राइक रेट 151.95 रहा है। 2016 से मुंबई के ख़िलाफ़ उन्होंने आठ मैचों में 64.83 के औसत से 389 रन बनाए हैं, जो उन्हें हमारी सुरक्षित एकादश में कप्तानी की स्पष्ट पसंद बनाता है। मुंबई के ख़िलाफ़ उनके अंतिम तीन स्कोर 36, 85* और 60 के हैं।
उप-कप्तान: ख़लील अहमद
इस सीज़न में चोट के कारण तीन मैच नहीं खेलने के बाद भी ख़लील नौ मैचों में 18.18 के औसत से 16 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वालों में से एक हैं। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ खेले गए तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
मिचेल मार्श: इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक मार्श ने साबित कर दिया है कि क्यों वह टी20 मैचों में विशेष हैं। पावरप्ले में उन्होंने 136.90 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं और सिर्फ़ दो बार ही आउट हुए हैं। उनके अंतिम दो स्कोर 89(62) और 63(48) हैं और उन्होंने तीन पारियों में चार विकेट भी लिए हैं।
इशान किशन: दिल्ली के ख़िलाफ़ इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ का बल्ला ख़ूब बोलता है। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 12 मैचों में 48.25 की औसत और 147.33 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं। उन्होंने किसी भी अन्य आईपीएल विपक्ष की तुलना में दिल्ली के ख़िलाफ़ अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीज़न में दस कैच लपके और दो रन आउट भी किए।
ज़रा हट के
रोहित शर्मा: इशान किशन के ओपनिंग पार्टनर और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैदराबाद के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में 48 रन बनाकर आख़िरकार फ़ॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने 2019 के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैचों में 39.66 की औसत और 135.74 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं। 2022 में वह पावरप्ले में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 18 टी20 मैचों में 303 रन हैं।
अनरिख़ नॉर्खिये: चोट से उबरने के बाद नॉर्खिये ने शानदार वापसी की है और अंतिम चार पारियों में सात विकेट लिए हैं। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ पांच पारियों में पांच विकेट लिए हैं। इस सीज़न में उन्होंने डेथ ओवरों में चार ओवर फेंके हैं, जहां उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: ऋषभ पंत, इशान किशन, रोहित शर्मा (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, रोवमन पॉवेल, टिम डेविड, मिशेल मार्श (कप्तान), डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, ख़लील अहमद