मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पहला वनडे (D/N), नागपुर, February 06, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(38.4/50 ov, T:249) 251/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 68 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
87 (96)
shubman-gill
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ravindra-jadeja
प्रीव्यू

हार्दिक और रूट पर रहेंगी पहले वनडे में नज़रें

दोनों दलों के सामने ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले तलाशने ज़रूरी हैं

बड़ी तस्वीर : दोनों दलों को ढूंढ़ने हैं जवाब

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय अच्छी फ़ॉर्म में नहीं हैं। भारतीय टीम कमोबेश वही है जो वनडे वर्ल्ड कप के दौरान थी लेकिन इस अवधि में कई ऐसे सवाल भारतीय टीम के सामने पनप गए हैं जिनके जवाब तलाशने भारतीय टीम के लिए ज़रूरी हैं।
इंग्लैंड के दल में भी जॉस बटलर और जो रूट जैसे दो अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन 2024 में इन दोनों ने ही एक भी वनडे मैच नहीं खेला था।
रोहित और कोहली के भारत बनाम बटलर और रूट के इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ और वनडे के एक बड़े टूर्नामेंट से दो सप्ताह पहले इस प्रारूप में इन खिलाड़ियों के भविष्य पर अनिश्चितता बरक़रार है।

हालिया प्रदर्शन

भारत : हार, हार, टाई, जीत, हार (हालिया मैच सबसे पहले) इंग्लैंड : हार, जीत, हार, हार, जीत

हार्दिक पंड्या और जो रूट पर रहेंगी नज़रें

रोहित और कोहली पर भले ही सबकी नज़रें हों लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफ़ी अभियान की हार्दिक सबसे अहम कड़ी हैं। वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होने से पहले हार्दिक की मौजूदगी भारत को छह गेंदबाज़ी विकल्प के साथ जाने का विकल्प देती थी जिसके चलते भारत परिस्थिति के अनुसार तीन तेज़ गेंदबाज़ और तीन स्पिनर के साथ उतर सकता था। हालांकि हार्दिक ने वर्ल्ड कप के बाद ही एक भी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला है इसलिए यह सीरीज़ यह जांचने के हिसाब से भी अहम रहने वाली है कि हार्दिक एक ऑलराउंडर के रूप में अपना कार्यभार प्रबंधित कर पाते हैं या नहीं।
रूट भी वनडे वर्ल्ड कप से इंग्लैंड के लीग स्टेज से बाहर होने के बाद से ही इंग्लैंड के वनडे दल का हिस्सा नहीं थे लेकिन एक बार फिर वह वापस आ गए हैं और इंग्लैंड को यह उम्मीद होगी कि रूट के आने से उनकी बल्लेबाज़ी को मज़बूती मिलेगी।

टीम की ख़बरें : इंग्लैंड ने मार्क वुड को आराम दिया

भारत के एकादश में पहले छह खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 वाले क्रम में ही रह सकते हैं, हालांकि विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच माथापच्ची हो सकती है। हालांकि रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर राहुल के एकादश में शामिल होने के संकेत दिए। नागपुर की बड़ी आउटफ़ील्ड और टर्निंग प्रवृति उसे तीन स्पिनरों वाला ट्रैक बनाती है। ऐसे में भारत कुलदीप यादव का साथ देने के लिए दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ जाने पर विचार कर सकता है।
भारत (संभावित एकादश) : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल/ऋषभ पंत, 6 हार्दिक पंड्या, 7 और 8 में वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवींद्र जाडेजा में से कोई एक, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद शमी, 11 अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड ने पहले वनडे के लिए अपने एकादश का ऐलान कर दिया है, वुड को आराम दिया गया है जबकि साक़िब महमूद तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में जोफ़्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स का साथ देंगे। सिर्फ़ चार प्रमुख गेंदबाज़ों वाले आक्रमण में रूट, लियम लिविंगस्टन, जेकब बेथेल गेंदबाज़ी आक्रमण में सहयोग दे सकते हैं।
इंग्लैंड : 1 बेन डकेट, 2 फ़िल सॉल्ट, 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रूक, 5 जॉस बटलर (कप्तान), 6 लियम लिविंगस्टन, 7 जेकेब बेथेल, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 ब्राइडन कार्स, 11 साक़िब महमूद

पिच और परिस्थितियां

नागपुर में गुरुवार के दिन मौसम साफ़ रह सकता है और तापमान भी 30 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालिया समय में नागपुर में स्पिनर्स को काफ़ी मदद मिली है। नागपुर में खेले पिछले तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए थे। 2013 में भारत ने 351 रनों का यादगार चेज़ इसी मैदान पर किया था।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
इंग्लैंडभारत
100%50%100%इंग्लैंड पारीभारत पारी

ओवर 39 • भारत 251/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 68 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>