मैच (12)
IPL (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Updated 25-Feb-2025 • Published 25-Feb-2025

Champions Trophy 2025, AUS vs SA highlights - रावलपिंडी में बारिश के चलते मैच रद्द

By नवनीत झा

मैच रद्द

रावलपिंडी से अच्छी ख़बर नहीं है। बारिश के चलते साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है। इस मैच के रद्द होने के चलते ग्रुप बी से सेमीफ़ाइनल की दौड़ रोचक हो गई है। कल इसी ग्रुप से इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान का मुक़ाबला खेला जाना है, आप उस मैच का प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।
ग्रुप बी की अंक तालिका में साउथ अफ़्रीका अभी भी शीर्ष पर बरक़रार है। हालांकि ग्रुप बी अब पूरी तरह से खुल गया है और कोई भी टीम इस समय सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।
स्टीव स्मिथ : हमें नहीं लगा था कि मैच रद्द हो जाएगा। अब समीकरण स्पष्ट है। अग़र हम अंतिम मैच अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ जीत गए तो सीधा सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएंगे। अफ़ग़ानिस्तान की टीम एक ख़तरनाक टीम है वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।
तेम्बा बवूमा : हम अगले मैच की ओर देख रहे हैं, हम अब तक अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान वाले मैच पर हमारी नज़रें रहेंगी क्योंकि इससे अंक तालिका की तस्वीर और साफ़ हो जाएगी। हालांकि हम कल से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने मैच के लिए अभ्यास करना शुरू करेंगे।
4
7
2
3

8 बजे तक खेल का शुरू होना ज़रूरी

बारिश और तेज़ हो गई है। जैसा कि आप सभी को पता है कि मैच होने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना ज़रूरी है लेकिन 20-20 ओवरों का खेल होने के लिए इसका स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 32 मिनट संध्याकाल पर शुरू होना ज़रूरी है। इसका मतलब है कि भारतीय समयानुसार खेल शुरू हो पाने का अंतिम समय शाम के 8 बजकर दो मिनट है।
3
4
1
3

ओवरों की कटौती शुरु

अब इतना तय है कि 50-50 ओवरों का खेल नहीं होगा क्योंकि भारतीय समयानुसार 3.30 बजे के बाद से ही ओवरों की कटौती शुरू हो चुकी है। मैच होने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल ज़रूरी है। सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए कम से कम 25-25 ओवरों का खेल अनिवार्य किया गया है।
9
5
4
11

बारिश अब भी जारी

रावलपिंडी में बारिश इस समय भी जारी है। हालांकि बारिश हल्की है और पहले के मुक़ाबले कम भी हुई है लेकिन यह स्थिति टॉस और खेल के शुरू होने के लिहाज़ से पर्याप्त नहीं है। मौसम का पूर्वानुमान यही कहता है कि आज बारिश को रावलपिंडी में आंख-मिचौली का खेल खेलते रहना है।
8
2
9

कवर्स अब भी मौजूद

रावलपिंडी के ताज़ा हालात पहले से अलग नहीं हैं। बारिश हो रही और कवर्स भी मौजूद हैं। इसके साथ ही फ़्लडलाइट्स भी जले हुए हैं। महामुक़ाबला का दिन है लेकिन आसमान को घटाओं ने ऐसा घेर रखा है जैसे शाम हो।
भारत को अंडर-19 T20 विश्व कप जिताने वालीं कप्तान निकी प्रसाद इस समय WPL में भी धमाल मचा रही हैं। निकी ने ESPNcricinfo को बताया कि उन्होंने यह सब पहले ही विज़ुअलाइज़ कर रखा था। जानते हैं निकी ने अपने भविष्य के बारे में और क्या विज़ुअलाइज़ किया है
बुधवार से रणजी ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल भी खेला जाना है। विदर्भ का सामना टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फ़ाइनल में पहुंचने वाले केरला से होगा। एक नज़र केरला की इस सफलता के यात्रा पर डालते हैं।
1

टॉस में देरी

टॉस का औपचारिक समय भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे था। हालांकि हल्की बारिश के चलते टॉस में देरी हुई है। चूंकि ओवरकास्ट परिस्थितियां हैं, ऐसे में साउथ अफ़्रीका का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की परीक्षा लेगा?
2
1
4

रावलपिंडी में बारिश

रावलपिंडी में इस समय हल्की बारिश हो रही है। स्क्वायर और रन अप एरिया को कवर्स से ढका गया है।
1
4
2
6

ICC टूर्नामेंट में बराबरी की टक्कर

1 यह पहली बार है जब साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी में आमने-सामने होंगे। इस लिहाज़ से यह मुक़ाबला ऐतिहासिक भी है।
हालांकि ICC वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका दोनों के बीच बराबरी की टक्कर रही है। अब तक दोनों टीमें आठ बार एक दूसरे के सामने आई हैं जिसमें चार में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और तीन में साउथ अफ़्रीका को जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी हो चुका है, 1999 वर्ल्ड कप के इस सेमीफ़ाइनल को भला कौन भूल सकता है?
1

साउथ अफ़्रीका की पेस बैट्री बनेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती?

साउथ अफ़्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। साउथ अफ़्रीका के पास एक मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है और रायन रिकल्टन ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भी अपनी बल्लेबाज़ी पर भरोसा होगा जिसने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड चेज़ करते हुए उन्हें एक बड़ी जीत दिलाई थी। बरहराल रावलपिंडी में होने जा रहे इस मुक़ाबले की पिच का पेंच क्या कहता है? दोनों टीमों के संतुलन और रणनीति सहित मुक़ाबले से जुड़े तमाम पहलुओं का जवाब तलाशते हैं सैयद हुसैन के शब्दों में।
1
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी