मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका में से एक की रफ़्तार पर लगेगा विराम

साउथ अफ़्रीका ने पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को दी थी मात, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत से किया था आग़ाज़

ऑस्ट्रलिया बनाम साउथ अफ़्रीका

सातवां मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, रावलपिंडी
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
रावलपिंडी में मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में एक हाई वोल्टेज मुक़ाबला होने की पूरी उम्मीद होगी। एक तरफ़ होगी इन फ़ॉर्म साउथ अफ़्रीका तो उनके सामने होगी विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती। वनडे में आख़िरी बार इन दो टीमों का सामना 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका को 3 विकेट से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था।
साउथ अफ़्रीका ने जहां चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान को 107 रनों की करारी शिकस्त दी है। तो ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने अभियान का आग़ाज़ इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर किया था। यानी इस मुक़ाबले में दोनों ही टीमें अपराजित रहते हुए प्रवेश कर रही हैं, जहां किसी एक टीम को प्रतियोगिता की पहली हार नसीब होगी।

प्रोटियाज़ की पेस बैट्री ज़्यादा दमदार

ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ इस प्रतियोगिता में नहीं आए हैं, जिसका असर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लाहौर की पाटा पिच पर देखने को मिला था। बेन ड्वारश्विस, स्पेंसर जॉनसन और नेथन एलिस की पेस तिकड़ी के ख़िलाफ़ बेन डकेट ने जमकर रनों की डकैती की थी।
हालांकि 350 रन से ज़्यादा लुटाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को जॉश इंग्लिस के शतक की बदौलत जीत हासिल हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ही तरह इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में भी वह दम नहीं दिखा था, लेकिन साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनके लिए ये आसान नहीं होने वाला।
साउथ अफ़्रीका के पेस अटैक में ज़्यादा पैनापन है, जिसकी अगुवाई कगिसो रबाडा कर रहे हैं। उनके अलावा लुंगी एन्गिडी, मार्को यानसन और वियान मुल्डर का भी विकल्प मौजूद है। लिहाज़ा ऑस्ट्रेलिया के लिए इन गेंदबाज़ों के सामने खुलकर खेलना उतना आसान नहीं होने वाला। स्पिन विभाग में ऑस्ट्रेलिया की बागडोर जहां ऐडम ज़ैम्पा के कंधों पर होगी तो साउथ अफ़्रीका को केशव महाराज पर रहेगा भरोसा।

रावलपिंडी की पिच का पेंच

साउथ अफ़्रीका ने अपना पहला मुक़ाबला जहां कराची में खेला था तो ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर की पाटा पिच पर जीत हासिल की थी। अब रावलपिंडी की पिच में पारंपरिक तौर पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी मदद की गुंजाइश रहती है, हालांकि नई गेंद की चमक ख़त्म होने के बाद बल्लेबाज़ों के लिए भी पिच मददगार होगी। लेकिन दूधिया रोशनी में रावलपिंडी की पिच पर नई गेंद से हरकत की उम्मीद की जा सकती है।
वैसे हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में रावलपिंडी की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा था। न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच मुक़ाबले में भी कीवी स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट झटके थे।

संभावित साउथ अफ़्रीका XI

साउथ अफ़्रीका के लिए पिछले मैच के स्टार बल्लेबाज़ हाइनरिक क्लासन निगल की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह रायन रिकलटन को मौक़ा मिला था, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपकते हुए शतक जड़ दिया था। अगर क्लासन फ़िट रहते हैं तो फिर उनके लिए अब टोनी डीज़ॉर्ज़ी को बाहर जाना पड़ सकता है। इसके अलावा स्पिन आक्रमण मज़बूत करने के लिए वियान मुल्डर की जगह तबरेज़ शम्सी को मौक़ा मिल सकता है।
रायन रिकलटन, तेम्बा बवूमा, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर/तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

संभावित ऑस्ट्रेलिया XI

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने भले ही रन ज़्यादा लुटाया था लेकिन इसके बावजूद इसकी गुंजाइश कम ही है कि अंतिम एकादश में कोई बदलाव किया जाए। हालांकि शॉन ऐबट बेंच पर मौजूद हैं, उन्हें प्लेइंग-XI में लाने पर विचार किया जा सकता है। ऐबट आते हैं तो फिर पिछले मैच में 7 ओवर में 54 रन ख़र्च करने वाले स्पेंसर जॉनसन को बाहर जाना पड़ सकता है। साथ ही साथ लेग स्पिनर तनवीर संघा का भी विकल्प ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूद है।
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, शॉन ऐबट/नेथन एलिस/तनवीर संघा, ऐडम ज़ैम्पा, स्पेंसर जॉनसन

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी