मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

मोहम्मद रिज़वान: हमारे लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी का सफ़र अब समाप्त

पाकिस्तानी कप्तान ने स्वीकार किया है कि अन्य टीमों पर निर्भर होने के बाद अब उनका आगे जा पाना मुश्किल

Mohammad Rizwan looks on, Pakistan vs India, Dubai, Champions Trophy, February 23, 2025

Mohammad Rizwan की बल्लेबाज़ी पर भी पूछे जाएंगे सवाल  •  ICC/Getty Images

मोहम्मद रिज़वान ने स्वीकार कर लिया है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 60 रनों की हार के बाद भारत के ख़िलाफ़ भी छह विकेट से मिली हार ने पाकिस्तान के लिए अब चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का सफ़र लगभग समाप्त कर दिया है। गतविजेता पाकिस्तान का अब एक मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बचा हुआ है। अब यह मैच जीतने के बावजूद उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिज़वान ने कहा, "अब हम यही कह सकते हैं कि ये समाप्त हो चुका है। यह सच्चाई है। हमें देखना होगा कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बांग्लादेश क्या कर सकता है और फिर न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच होने वाले मैच में क्या होगा। इसके साथ ही हम क्या करेंगे। लंबा सफ़र है और अन्य टीमों पर निर्भरता है।
"एक कप्तान के रूप में मैं दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहता हूं। यदि आप अच्छे हैं तो आप जीतकर और चीज़ों को अपने हाथ में रखकर इसे दिखाइए। मैं दूसरी टीमों का इंतज़ार में रहना और उनके परिणामों के बारे में चिंता करना पसंद नहीं करता। जो चीज़ मायने रखती है वो ये है कि भारत और न्यूज़ीलैंड ने हमें हराया है। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन हम ये नहीं कर सके।"
रिज़वान ने यह स्वीकार किया है कि ये उनके प्रदर्शन को लेकर कड़े सवाल पूछे जाएंगे। सोमवार को यदि न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगी। ये लगातार तीसरा ICC का लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट होगा जिसमें पाकिस्तान नॉकआउट में नहीं पहुंच सकेगा। पिछले साल के अंत में पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बनने के बाद रिज़वान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका में टीम को वनडे सीरीज़ जितायी थी। हालांकि, त्रिकोणीय सीरीज़ में टीम द्वारा की गई ग़लतियों को लगातार दोहराए जाने पर उन्होंने निराशा भी ज़ाहिर की है।
जिस तरह पहले मैच में हार के बाद बाबर आज़म की पारी पर सवाल खड़े हो गए थे उसी तरह भारत के ख़िलाफ़ 77 गेंदों में केवल 46 रन की पारी को लेकर रिज़वान से भी सवाल पूछे जाएंगे। रिज़वान ने जब तेज़ी से रन बनाना चाहा तो आउट हो गए। इस वजह से भारत को काफ़ी कम अंतराल में तीन विकेट मिल गए थे।
"जब आप हारते हैं तो आपको निराशा होती है। ये मुश्किल समय है और मुश्किल सवाल पूछे जाएंगे। हमने तीनों विभागों में ग़लती की और इसी वजह से हमें हार मिली है। कल टीम मीटिंग में हमने 270-280 का स्कोर बनाने की बात की थी और अग़र हम ये स्कोर बना लेते हो तो परिणाम कुछ और हो सकता था। सउद और मैंने बीच के ओवरों में एक अच्छी साझेदारी की थी जिसने समय भी लिया, लेकिन इसके बाद हमारा शॉट सिलेक्शन ख़राब रहा। इससे उन्हें विकेट लेने और हमारे मध्यक्रम पर दबाव डालने का मौक़ा मिला।"
"हमने ग़लती की है और हम पिछले कुछ मैचों में लगातार ग़लती कर रहे हैं। ये नई ग़लतियां नहीं हैं। हम इस पर काम करते हैं, लेकिन हम भी इंसान हैं और ग़लतियां हो जाती हैं। हम इन पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना है कि भारत का प्रयास हम से बेहतर था और उन्होंने हमसे अधिक साहस दिखाया है। हमें फ़ील्डिंग में और एनर्जी दिखानी चाहिए थी, लेकिन शायद हमारे अंदर इसकी कमी दिख रही है।"