लगातार चार मैच जीतकर पाकिस्तान इस विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। अब सेमीफ़ाइनल से पहले स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ अंतिम ग्रुप मुक़ाबले में वह अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी, जो वास्तव में देखा जाए तो बहुत ही कम है।
तेज़ गेंदबाज़ हसन अली अब तक फ़ॉर्म में नहीं दिखे हैं। हालांकि नामीबिया के ख़िलाफ़ अंतिम मैच में फ़ॉर्म वापसी के संकेत दिए थे। ठीक इसी तरह 16 गेंद में नाबाद 32 रन ठोक कर मोहम्मद हफ़ीज़ ने भी पाकिस्तान की चिंता दूर करने का काम किया है।
वहीं क्वालीफ़ायर में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्कॉटलैंड का अब तक का सुपर-12 का सफर निराशाजनक रहा है। उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 130 रन की बड़ी हार मिली थी तो भारत ने भी उन्हें निर्ममतापूर्वक हराया। वहीं नामीबिया से भी उन्हें हार का सामने करना पड़ा। हां, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उनका मुक़ाबला ज़रूर कुछ क़रीबी हुआ था। सच बात यह है कि मुख्य राउंड में कभी भी ऐसा नहीं लगा कि स्कॉटलैंड कोई मैच जीतने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब वे प्रतियोगिता का अंत आशाजनक रूप से करना चाहेंगे।
हालिया फ़ॉर्म
पाकिस्तान : जीत, जीत, जीत, जीत, जीत
स्कॉटलैंड : हार, हार, हार, हार, जीत
इन पर रहेगी नज़र
फ़ख़र ज़मान के लिए यह विश्व कप अब तक कुछ ख़ास अच्छा नहीं गया है। विश्व कप से पहले वह बेहतरीन फ़ॉर्म में थे, लेकिन इस विश्व कप की तीन परियों के दौरान वह विश्वास नहीं जीत पाए हैं। पाकिस्तान को अंतिम ग्रुप मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
वहीं स्कॉटलैंड की तरफ से उनके बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। भारत के ख़िलाफ़ मैच के अलावा उन्होंने किसी भी मैच में छह से अधिक के इकॉनोमी से रन नहीं दिए हैं। पाकिस्तान के पास दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार है, जिनके ख़िलाफ़ गेंद को बाहर निकाल कर वह कारगर साबित हो सकते हैं।
टीम न्यूज़
पाकिस्तान की टीम में किसी भी बदलाव की संभावना बहुत ही कम है, जबकि स्कॉटलैंड अंतिम मैच में अपने बेंच को मौक़ा देना चाहेगा।
पाकिस्तान: (संभावित): 1 बाबर आज़म (कप्तान) 2 मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर) 3 फ़ख़र ज़मान 4 मोहम्मद हफीज़/हैदर अली 5 शोएब मलिक 6 आसिफ़ अली 7 शादाब ख़ान 8 इमाद वसीम 9 हसन अली/मोहम्मद नवाज़ 10 हारिस रऊफ़ 11 शाहीन शाह अफ़रीदी
स्कॉटलैंड: 1 जॉर्ज मंसी, 2 काइल कोटज़र (कप्तान), 3 कैलम मैक्लाओड, 4 रिची बेरिंग्टन, 5 माइकल लीस्क, 6 मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), 7 क्रिस ग्रीव्स, 8 मार्क वॉट, 9 साफ़्यान शरीफ़, 10 जॉश डेवी/ऐलेस्डेयर एवंस, 11 ब्रैड व्हील
पिच और परिस्थितियां
शाम का मैच होने के कारण ओस एक कारक है। शारजाह की पिच धीमी है और 145 का स्कोर भी यहां प्रतिस्पर्धी होना चाहिए।
दिलचस्प आंकड़े
आसिफ़ अली ने तेज़ गेंदबाज़ों पर औसतन हर 2.3 गेंदों पर छक्का लगाते हुए कुल सात छक्के लगाए हैं, जो इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक है।
हसन अली की इकॉनोमी 8.70 और औसत 32.5 की है, जो कि टूर्नामेंट में सबसे ख़राब है।
स्कॉटलैंड ने औसतन हर 16.7 गेंद पर विकेट लिया है, जो कि इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बाद सबसे बढ़िया है।
उमर फारूख ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता है। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।