ये लीजिए ऑफ स्टंप उखाड़ दिया शमी साहब ने! चार गेंद में चार विकेट, पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे शमी को आख़िरी ओवर डालने के लिए बुलाया गया और उन्होंने तीन विकेट चटका दिया, रिचर्डसन रूम बनाकर कवर की ओर खेलना चाहते थे, मिस कर गए और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया
ऑस्ट्रेलिया vs भारत, at Brisbane, अभ्यास मैच, Oct 17 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से इतनी ही। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला जल्दी ही शुरू होने वाला है। आप उसे यहां क्लिक करके अपडेट ले सकते हैं।
रोहित शर्मा: हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की। आख़िरी ओवरों में हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे। हम अंत तक खड़े रहना चाहते थे, जो सूर्या ने किया। यह एक अच्छी पिच थी जहां आप उछाल पर भरोसा कर सकते थे, जैसा हमारे बल्लेबाज़ों ने किया। बड़ी बाउंड्री वाले मैदान में खेलते हुए आपको होशियार रहना होगा। बाउंड्री बटोरना महत्वपूर्ण है लेकिन एक ओवर में 8-9 बनाने के लिए सिंगल और डबल निकालना उतना ही महत्वपूर्ण है। हमने पर्थ के बाद से इस पर ध्यान केंद्रित किया है। हमें डेथ ओवरों में सुधार करने की ज़रूरत है। हमें लेंथ और रणनीति बदलने की ज़रूरत है। कभी-कभी हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी करना एक अच्छा विकल्प होता है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच था। यह अच्छी पिच थी और उनकी बल्लेबाज़ी ने हम पर दबाव डाला। डेथ में शमी से गेंदबाज़ी कराना हमेशा योजना थी और आपने देखा कि उन्होंने क्या किया।
ऐरन फ़िंच: हम चेज़ करते हुए आख़िरी 3-4 ओवरों को नहीं भुना पाए। गेंदबाज़ी अच्छी रही, बल्लेबाज़ी से भी ख़ुश हूं और कुछ रन बनाए मैंने। रिचर्डसन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, हमारे पास तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में काफ़ी गहराई है। ज़ैम्पा और एगार भी अच्छे रहे।
5:30 pm क्या अभ्यास मैच रहा यह! रन चेज़ में ऑस्ट्रेलिया ने ज़बरदस्त शुरुआत की। ख़ासकर मिचेल मार्श ने आतिशी बल्लेबाज़ी कर भारतीय गेंदबाज़ों को दबाव में ला दिया था, लेकिन भुवी ने उन्हें पवेलियन भेजकर भारतीय ख़ेमे में राहत दिलाई। उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट झटक भारत मैच में बना रहा, लेकिन एक छोर पर फ़िंच टिके हुए थे और 19वें ओवर में आउट होने से पहले 76 रन बनाए। आख़िरी तीन ओवरों में भारत ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए डेथ ओवरों की अपनी तैयरी को दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को ध्वस्त कर दिया।
Mustafa Moudi: "ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी 4 विकेट 4 गेंदों में बिना एक भी रन बनाए गंवा दिया। इसी के साथ वे महज एक रन से चूक गए - 8 रन से हारने की अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके !!"
अरे वाह! ज़बरदस्त यार्कर, टीम का हैट्रिक हो गया है यहां, पांव को खोलते हुए ऑफ स्टंप की लाइन की यॉर्कर गेंद को मिडविकेट की ओर खेलना चाहते थे, उनके पैरों के बीच से निकल गई गेंद और स्टंप उड़ा ले गई
एक और विकेट आएगा जी! हार्ड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, प्वाइंट के ऊपर से खेलने में विफल हुए एगार और नॉन स्ट्राइकर के कहने पर रन के लिए भागे, कार्तिक ने शमी को दे दी गेंद और उन्होंने स्टंप पर दे मारा
कोहली साहब ये क्या कर रहे हैं आप! पहले टिम डेविड को रन आउट और अब एक हाथ से लॉन्ग ऑन पर ज़बरदस्त कैच, लेंथ गेंद को उठा कर मारा था कमिंस ने, सही टाइमिंग वहां विराट की और बेहतरीन कैच लपका
इस बार सही से यॉर्कर डालने में कामयाब हुए शमी और कमिंस ने उस गेंद को संभाला, मिडविकेट की ओर गेंद गई, दो रन चुरा लिए बल्लेबाज़ों ने
पहली गेंद को यॉर्कर करने का प्रयास किया शमी ने, फुलटॉस हो गई गेंद, मिडविकेट की ओर खेला बल्लेबाज ने, बाउंड्री लाइन पर फील्डर की बढ़िया फील्डिंग, रन बचाए
आख़िरी ओवर डालने आए हैं शमी साहब
लेग स्टंप पर फुट टॉस गेंद, स्लॉग करने के प्रयास में बीट हो गए कमिंस, हर्षल से अपील लेकिन अंपयार पर कोई प्रभाव नहीं
सही ठिकाने पर यॉर्कर गेंद! किसी तरह उसे संभाला बल्लेबाज़ ने, गेंद बल्ले पर लगकर स्क्वयेरलेग की ओर गई, दो रन चुरा लिए दोनों ने
ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी गेंद को रिवर्स लैप खेलना चाहते थे बल्लेबाज, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लिपट गई और मिडविकेट की ओर गई
लेग स्टंप पर यॉर्क गेंद, फाइन लेग की ओर खेला
मिडविकेट से डायरेक्ट थ्रो मारा है कोहली ने और फ्रेम में ही दिख रहे हैं टिम डेविड, फुल गेंद थी, मिडविकेट की ओर खेलकर रन चुरा रहे थे दोनों बल्लेबाज़, कोहली ने झपट्टा मारा और एक ही झटके में थ्रो दे मारी
ये लीजिए पहली ही गेंद पर विकेट दिला दी है हर्षल ने, लूपी स्लोयर गेंद, ऑफ स्टंप के आसपास की लाइन में, जल्दी शॉट खेल गए फ़िंच और पूरी तरह से चकमा खा गए, अपने ट्रेडमार्क अंदाज में सफलता हासिल की है हर्षल ने
हर्षल डालेंगे 19वां ओवर
12 गेंदों में 16 रन चाहिए यहां से अब
ऑफ स्टंप के आसपास यॉर्कर गेंद करने का प्रयास, कवर की ओर ड्राइव करना चाहते थे डेविड, लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप के बगल से होती हुई थर्डमैन बाउंड्री के बाहर चली गई
इस बार वाइड यॉर्कर को अच्छी तरह से भुनाया अर्शदीप ने, शफल कर रहे फ़िंच ने खोदकर लॉन्ग ऑफ के पास खेला
ये लीजिए फ़िच कह रहे हैं मैं भी यही हूं, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को स्लॉग कर दिया मिडविकेट के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए, वाइड यॉर्कर का प्रयास कर रहे थे अर्शदीप
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को कट किया, डीप में फील्डर मौजूद
सिक्स मशीन टीम डेविड आए
छोटी गेंद पर पीछे धकेला स्टॉयनिस को और विकेट झटक लिया अर्शदीप ने! मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में छोटी गेंद, पुल करने गए बल्लेबाज़ और डीप मिडविकेट में विराट कोहली के हाथ में कैच दे बैठे
devansh: "हर कोई शमी, सिराज, शार्दुल के बीच चयन की बात कर रहा है। लेकिन कोई खलील अहमद की बात नहीं कर रहा ! वह नई गेंद से बहुत अच्छे हैं। विशेष रूप से वह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वह अब कहाँ है, क्या वह चोटिल है?"
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, कट किया, लेकिन बाहरी किनारा लेकर डीप थर्डमैन के पास गई गेंद
अर्शदीप ओवर द विकेट से
Mustafa Moudi: "ओडियन और स्टीवन - 2 स्मिथ बैटिंग और बॉलिंग एक साथ एक ही समय में एक दूसरे से सिर्फ 2500 KM दूर !!"
लेंथ गेंद को स्क्वयेरलेग की ओर खेला
मिडिल और लेग पर फुल गेंद, मिडविकेट की ओर मोड़ दिया