आख़िरी गेंद को दीप्ति ने बाउंड्री के बाहर भेजा, लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया है, आगे निकलीं दीप्ति और कवर के ऊपर से चौका जड़ा, अपनी छठी टी20 विश्व कप ट्रॉफ़ी से मेग लानिंग की टीम अब एक कदम दूर
AUS-W vs भारत महिला , पहला सेमीफ़ाइनल at Cape Town, महिला टी20 विश्व कप, Feb 23 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए इतना ही। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Mustafa Moudi : "हरमनप्रीत का रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। रन आउट के कारण पीछा करते हुए सेमीफाइनल हारना, मुझे WC 2019 SF में MSD के विकेट की याद दिलाता है !!"
JOYDEEP GILL: "Ind ki har ka jimedar 19.2 ball thi Jo batsman ki pad par lg ke leg byes ka four ho gya tha renuka ke over me "
Mustafa Moudi : "हरमनप्रीत का विकेट टर्निंग प्वाइंट रहा। फिर भी, Ind-W ने जिस तरह से खेला, उस पर हमें गर्व है। शुरू से ही हार मान लेने से बेहतर है, लड़कर हार जाना !!"
मेग लानिंग,ऑस्ट्रेलिया की कप्तान: काफ़ी क़रीबी मुक़ाबला रहा। मैं जिस मैच में खेली हूं उसमें से अब तक की सबसे अच्छी जीतों में से एक है। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेलने के बाद वापसी ज़बरदस्त रही। हम अपना लेंथ मिस कर रहे थे और रूम भी दे रहे थे। भारत ने जवाबी प्रहार किया, लिहाज़ा हमें पता था कि इस स्कोर को डिफ़ेंड करना कठिन होगा।
हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान: इससे ज़्यादा मैं दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती। जेमिमाह के साथ हुई साझेदारी से मोमेंटम हमारे पास आ गया था। यहां से हारने की हम उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता। इस तरह से एफ़र्ट लगाना और मैच को आख़िरी ओवर तक ले जाने से हम ख़ुश हैं। हम आख़िरी गेंद तक फ़ाइट करना चाहते थे। हम आज पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे, तो जब उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी चुना तो अच्छा ही था।
ऐश्ली गार्डनर, प्लेयर ऑफ़ द मैच: आख़िरी ओवर में मेरा दिल ज़ोर से धड़क रहा था। हम ऐसे ही बतौर टीम फ़ाइट करते हैं। यही हमने मैच के बाद हडल में बात की थी। हम जीतने की स्थिति में नहीं थे लेकिन हमने रास्ता ढूंढा और जीते।
Mustafa Moudi : "मैं ओवर रेट से प्रभावित हूं क्योंकि मैच सिर्फ 3:15 घंटे में खत्म हो गया।"
JOYDEEP GILL: "सच तो यह है कि स्मृति, हरमन और जेम्मिना जैसे विराट, रोहित, धोनी अगर इन तीनों को आउट कर देते हैं तो भारत नॉक आउट मैचों में हार जाता है"
6:13pm एक और नॉक आउट मैच और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दिल तोड़ दिया है। भारतीय प्रशंसक सोच रहे होंगे हम मैच कहां हारे? क्या हरमन के रन आउट से मैच पलटा या जेमिमाह का विकेट दूर्भाग्यपूर्ण रूप से गिरा था। फ़िल्डिंग सही नहीं रही या वह आख़िरी ओवर जिसमें 18 रन गए थे। काफ़ी सारे सवाल मन में घूम रहे होंगे पर सच्चाई यही है कि विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दबाव वाली परिस्थितियों में अपने भावनाओं पर काबू रखा और दिखाया कि वह क्यों चैंपियन टीम है।
शुरू में तीन झटके लगने के बाद हरमनप्रीत और जेमिमाह ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को रन चेज़ में बनाए रखा था। एक समय लग रहा था कि ये दोनों मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जा रही हैं पर जेमिमाह दूर्भाग्यपूर्ण रूप से अपर कट खेलते हुए आउट हो गईं। इसके बाद हरमन ने मोर्चा संभाला और ऋचा के साथ भारत की जीत की ओर ले जा रही थीं, तभी भाग्य उनसे रूठ गया और दूसरा रन लेने के प्रयास में क्रीज़ से ठीक पहले उनका बल्ला फंस गया, जिससे वह रन आउट हो गईं। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने दबाव बनाना शुरू किया और ऋचा के विकेट के साथ मैच को अपने मुट्ठी में कर लिया। दीप्ति ने आख़िरी पलों में बल्ले घुमाए लेकिन यह काफ़ी नहीं था।
आगे निकलकर शिखा ने बड़ा शॉट खेलना चाहा शिखा ने लेकिन ऐश्ली ने लेंथ पीछे किया, लॉन्ग ऑन की ओर गई गेंद, भारती की जीत की उम्मीदें धूमिल होती हुई
लॉन्ग ऑन पर आसान कैच दे बैठी हैं राधा! बड़े शॉट के अलावा दूसरा विकल्प नहीं था उनके पास, आगे निकलीं और लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलना चाहा लेकिन अच्छा संपर्क नहीं हुआ
आगे बढ़कर कवर के ऊपर से खेलना चाहती थीं, लेकिन ऐश्ली ने लेंथ पीछे रखा, मिडऑफ पर सिंगल के लिए खेला
ऑफ साइड में कोई फील्डर घेरे के बाहर नहीं
आगे निकलीं दीप्ति और वाइड लॉन्ग ऑन की ओर उठाकर खेला, दूसरे रन के लिए भागीं और डाइव लगाकर ख़ुद को क्रीज में सुरक्षित पहुंचाया
फुल गेंद पर आगे निकलीं दीप्ति और ड्राइव किया कवर और एक्स्ट्रा कवर के बीच, टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं, पीछे भागकर फील्डर ने डाइव लगाकर रोका
ऐश्ली गार्डनर आख़िरी ओवर लेकर
आगे निकलकर बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूकीं राणा और गेंद जाकर स्टंप्स में समा गई, आख़िरी गेंद पर बाउंड्री ढूंढ रही थीं, लेकिन विफल रहीं
फुल गेंद पर आगे निकलीं और बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं लेकिन गेंद के नीचे नहीं आ पाईं, मिडऑफ पर गई गेंद
अक्रॉस गईं राणा और बैकवर्ड स्क्वेयरलेग की ओर स्वीप के अंदाज में खेल दिया, एलिस पेरी ने डाइव लगाकर दो रन बाए
ऑफ स्टंप की ओर आ चुकीं राणा को जॉनासन ने लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद की, राणा ने स्वीप का प्रयास किया लेकिन चूक गईं, अंपायर ने वाइड नहीं दिया
मिडिल स्टंप पर फुल गेंद, स्वीक किया डीप मिडविकेट पर, सिंगल से संतोष करना होगा
लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद, बल्ला चलाया राणा ने लेकिन फ़ाइनलेग पर ही गई गेंद
12 गेंदों में 20 रन की ज़रूरत
फुल गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला
लेग स्टंप पर जड़ में गेंद, दीप्ति ने बल्ला अड़ाया और गेंद उनके पांव के बीच से निकलकर बैकवर्ड स्क्वेयरलेग की ओर गई, दीप्ति गेंद को ढूंढ रही थीं, बाद में उन्हें राणा ने बताया कि दूर है गेंद, भागिए
फुल गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव किया
स्वीप पर राणा को चौका! ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, घुटनों पर आईं और स्वीप कर दिया मिडविकेट के ऊपर से
डाउन दे लेग गेंद, वाइड, सफाई से नहीं पकड़ पाईं हीली
राउंड द विकेट से
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को हल्का शफल करते हुए स्क्वेयरलेग की ओर मोड़कर दीप्ति को स्ट्राइक पर ले आईं
पैड पर लेंथ गेंद, हल्के हाथ से बैकवर्ड स्क्वयेरलेग की ओर मोड़कर दूसरा रन लेना चाहती थीं दीप्ति लेकिन गुंजाइश नहीं
स्वीप करके अपने पास स्ट्राइक रखेंगी दीप्ति