बाहरी किनारा और कीपर ने कोई ग़लती नहीं की, इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने एक अहम मुकाबले को जीत लिया, चौथे स्टंप पर लेंथ गेंद, बल्ले का फेस खोल कर ऑफ़ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन किनारा लगा
NZ-W vs भारत महिला , आठवां मैच at Hamilton, महिला विश्व कप, Mar 10 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। 12 मार्च को भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में हमारे साथ जुड़ना नहीं भूलिएगा।
प्लेयर ऑफ द मैच - एमी सैटर्थवेट
1:33 pm ऐमीलिया कर की बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 62 रनों से हरा दिया। पहले कर और सटर्थवैट ने अर्धशतक लगाकर न्यूजीलैंड का स्कोर नौ विकेट पर 260 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही रन बनाने के लिए जूझते रहे, हरमनप्रीत कौर की 71 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। बल्लेबाजी के बाद कर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया और तीन विकेट लिए। भारतीय टीम अब तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
गायकवाड़ भारतीय टीम की आख़िरी बल्लेबाज़
कमाल की यॉर्कर गेंद 110 की गति से, कुछ नहीं कर पाई झूलन, ब्लॉक करने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद गई विकेट से मुलाकात करने, भारत का एक और विकेट गिरा
मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में खेला सीधे बल्ले से
लांग ऑन पर एक प्लेयर को रखा गया है
बोलर के सर के ऊपर से गेंद को उठा कर मारा, बैट के बीचों-बीच लगी गेंद, मिड ऑन के फील्डर ने दौड़ लगाई लेकिन गेंद रेस जीत गई
गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाई मेघना, कट लगाने का प्रयास, पैड पर लगी गेंद, पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा, शायद विकेट के ऊपर जाती गेंद
फुलर लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप पर, आराम से गेंद को रोक दिया
गुगली गेंद को कट करने का प्रयास, लेकिन बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर, पूरी ताकत के साथ मेघना ने बल्ला चलाया था
स्वीप करने का प्रयास, शॉर्ट स्क्वायर लेग के फील्डर के पास एक आसान सा कैच गया लेकिन उन्होंने टपका दिया, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेग ब्रेक गेंद
लेट कट खेलने का प्रयास लेकिन बीट हुए झूलन, पांचवें स्टंप पर गेंद
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लपेट कर मारा डीप मिड विकेट की दिशा में, उड़ते हुए सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, कमाल का शॉट
यॉर्कर लेंथ की गेंद, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लग कर गेंद थर्डमैन की दिशा में गई, थर्डमैन के फील़्डर ने बाई तरफ दोड़ लगाने के बाद, डाइव मारा और फिर गेंद को रोका
ड्राइव किया ओवर पिच गेंद को लेकिन सीधे कवर के फील्डर के पास
खड़े-खड़े फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव करने का प्रयास, बीट हुई बल्लेबाज़
ऑफ़ स्टंप के बाहर गुडलेंथ गेंद, जाने दिया कीपर के पास
ऑफ़ स्टंप पर 106 की गति से फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, बल्ला चलाया झूलन ने लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्कर नहीं
इस बार घुटने को जमीन पर टिका कर लांग ऑफ़ की दिशा में उठा कर मारा है हरमन ने लेकिन टाइम नहीं कर पाई औऱ गेंद गई सीधे लांग ऑफ़ के फील्डर के पास, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर थी गेंद, हरमन के एक बढ़िया पारी का अंत
बच गई हरमन, आगे निकल कर आई थी, बोलर ने चालाकी से गेंद को ऑफ़ स्टंप के बाहर फेंक दिया था, कीपर ने ठीक से गेंद को पकड़ा नहीं जिसके कारण स्टंपिंग का चांस मिस हो गाय
लांग ऑन की दिशा में बल्ले घुमाया झूलन ने, मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर धीमी गेंद
वाइड लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा हरमन ने लेकिन इस बार कनेक्शन उतना सही नहीं, फील्डर के पास एक टप्पे के बाद गई गेंद