चार रन चाहिए थे और चौका मारकर जीत दिला दी है पंत ने, फुल गेंद को ओवरपिच बनाकर स्लॉग कर दिया पंत ने काउ-कॉर्नर पर
वेस्टइंडीज़ vs भारत, तीसरा टी20 at Basseterre, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Aug 02 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
तो चलिए मुझे, निखिल और चंदन को दिजिए विदा। मिलते हैं फ़्लोरिडा में होने वाले अगले मैच में। शुभ रात्रि!
निकोलस पूरन, कप्तान, वेस्टइंडीज़: हमें शुरुआत में विकेट लेने चाहिए थे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। भारत ने अच्छी गेंदबाज़ी की, अश्विन और हार्दिक तो कमाल के थे। उन्होंने धीमी पिच का बेहतरीन उपयोग अपने लिए किया। लेकिन हमारे पास पर्याप्त रन थे। हां, हमें बीच में और रन बनाने चाहिए थे, साझेदारी करनी चाहिए थी जबकि उस दौरान हमने विकेट खोए। हम मैच में भले ही हारे लेकिन हमें कई सकारात्मक चीज़ें इस मैच से मिली हैं।
रोहित शर्मा, कप्तान, भारत: मैं ठीक हूं। अगले मैच में समय है तो पूरी उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह से फ़िट हो जाऊंगा। हमने मध्य ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की और पिच व परिस्थितियों का बेहतर उपयोग किया। जिस तरह से हमने इस लक्ष्य का पीछा किया, वह अधिक महत्वपूर्ण है। जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो उसे बड़ी पारी में भी बदलें, सूर्या ने आज ऐसा ही किया। 30 और 40 सही है लेकिन जब आप 70-80 बनाते हैं तो और बेहतर होता है। उन्होंने अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की।
सूर्यकुमार यादव, प्लेयर ऑफ़ द मैच: यह टी20 मैचों में मेरा सबसे तेज़ अर्धशतक है और मैं बहुत ख़ुश हूं। जब रोहित चोटिल होकर बाहर चले गए तो किसी एक खिलाड़ी को पारी को एंकर करना था। पिच थोड़ी सी धीमी थी। मुझे ओपनर की भूमिका पसंद आ रही है। आईपीएल में भी मैं ओपन कर चुका हूं।
3.30pm: यह पारी जब शुरू हुई थी तो पीठ में दर्द के कारण कप्तान रोहित शर्मा को रिटायर होना पड़ा था, लेकिन सूर्याकुमार यादव ने उनकी कमी खलने नहीं दी और बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। बाद में जीत की औपचारिकता पंत ने पूरी की। अब भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे हैं।
टांगों पर लेंथ गेंद को वाइड लांग ऑन पर टहलाया
इस बार लेग साइड में खेलना चाहते थे ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को, लेकिन लीडिंग एज लेकर गेंद गई डीप प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद, बीट हुए हुड्डा
पैरों पर आई लेंथ गेंद को चहलकदमी कर फ्लिक किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर
वाइड यॉर्कर गेंद पर बल्ला अड़ाकर प्वाइंट पर खेला
क्या इस ओवर में भारतीय टीम मैच जीत पाएगी? मकॉए आए हैं अपना अंतिम ओवर लेकर
ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को टहलाया लांग ऑन पर सिंगल के लिए
इस बार गैप ढूंढ़ा हुड्डा ने, ऊपर गेंद किया एकदम बल्ले पर, उसे कवर ड्राइव कर दिया डीप कवर में
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद को वाइड लांग ऑफ पर ड्राइव किया
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
दीपक हुड्डा आए हैं
ऑफ स्टंप के करीब की गई बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास, लेकिन रूम था नहीं कि पुल शॉट के लिए जगह बने, गेंद एंगल से अंदर ही आ रही थी, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को आसान कैच
ऑफ स्टंप के बहुत बाहर की फुल गेंद को ऑफ साइड में शफल कर डीप मिडविकेट पर स्लॉग किया, टाइम नहीं कर पाए तो बस एक रन मिलेगा
इस बार पुल किया चौथे स्टंप की पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
इस बार फिर से वैसी ही गेंद पर वैसा ही शॉट मारने की कोशिश, फिर कनेक्ट नहीं कर पाए, इस बार कीपर भी बीट हुए तो रन मिलेगा
इस बार ऑफ स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को रिवर्स लैप मारने का प्रयास, बीट हुए
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल कर दिया डीप मिडविकेट पर, वहां डीप में फील्डर नहीं था तो आसान चौका मिलेगा
लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद, स्टीयर का प्रयास पंत का लेकिन दूर गेंद तक बल्ला नहीं पहुंचा पाए
चौथे स्टंप पर लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से मारा लांग ऑन पर
ओवर 19 • भारत 165/3
भारत की 7 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी