चार रन चाहिए थे और चौका मिल भी गया है, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ गेंद को हटकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारा और छह विकेट से एक बड़ी जीत वेस्टइंडीज़ को
वेस्टइंडीज़ vs भारत, 2nd ODI at ब्रिज़टॉउन, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Jul 29 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए, इसी के साथ दिजिए हमें विदा! मिलते हैं तीसरे मैच में। शुभ रात्रि!
शे होप, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं ख़ुश हूं कि मेरा अर्धशतक टीम के जीत के काम आया, नहीं तो शतक हो या अर्धशतक, जीत के बिना अधूरा होता है। मैं इस प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। यह एक संपूर्ण प्रदर्शन था।
हार्दिक पंड्या: आज विकेट अच्छा था, यह पहले मैच के जैसा नहीं था। लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने ख़राब शॉट खेलें और अपने विकेट गंवाए। शार्दुल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और उन्होंने हमारी उम्मीदों को ज़िंदा रखा। मैं वनडे विश्व कप के लिए तैयारी कर रहा हूं, इसलिए कुछ अधिक ओवर कर रहा हूं। धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से गेंदबाज़ी फ़िटनेस की ओर बढ़ रहा हूं। अब मैं कछुआ हो गया हूं, ना कि खरगोश। सीरीज़ 1-1 से बराबर रहा और अब आख़िरी मुक़ाबला निर्णायक होगा।
5.05pm: एक समय जब भारत ने वेस्टइंडीज़ को फिर से 200 के भीतर रोका था, तो लग रहा था कि भारत आराम से यह मैच जीत जाएगा। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज़ को बेहतरीन शुरुआत दी। जब शार्दुल ने एक के बाद एक तीन झटके दिए तो स्वयं विपक्षी कप्तान शाई होप और केसी कार्टी ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए नाबाद 91 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। अब सीरीज़ का फ़ैसला टरूबा, ट्रिनिडैड में होगा।
वाइड स्लिप था, उनके और कीपर के बीच से गई गेंद चौके के लिए, ऑफ स्टंप के करीब आई गुड लेँथ गेंद पर बल्ले का मुंह खोला था केवल, चालाकी से स्टीयर किया और चौका पाया
मिड ऑन पर हलुआ कैच छोड़ा कुलदीप ने, छोटी गेंद को बिना पोजिशन में आए पुल किया था, मिसटाइम हुआ था शॉट, लेकिन कुलदीप से हड़बड़ी हुई
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्टीयर किया थर्डमैन पर
हवा में थी गेंद, लेकिन शार्दुल से पहले गिरी, छोटी गेंद को बिना पोजिशन में आए पुल के लिए गए थे, बल्ला पहले ही भांजा, गेंद देर से आई, निचला लीडिंग एज लगा और सिली मिड ऑफ की दिशा में खड़ी हो गई थी गेंद, लेकिन फॉलो थ्रू में जब तक शार्दुल आते तब तक गेंद लैंड कर चुकी थी
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की रूम वाली बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
इस बार बाउंसर गेंद को पुल करने के लिए गए, लेकिन गेंद ने इस बार बल्ले के किनारे को बीट किया
इस बार छोटी गेंद को पुल कर दिया लांग लेग के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए, जल्दी भांप लिया था गेंद को और पोजिशन में आ गए थे पुल के लिए
इस बार छोटी गेंद को पुल किया डीप फाइन पर
हवा में थी गेंद, लेकिन मिडविकेट के दायीं ओर से गई गेंद, ऑफ स्टंप पर आई फुल गेंद को ऑन द अप खेलना चाहते थे, अंदरूनी किनारा लगा था
ऑफ स्टंप पर आई लेंथ गेंद को मिडविकेट के दायीं ओर हल्के हाथों से खेल सिंगल चुराया
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर रूम मिला तो उसे बैकफुट पर जाकर पंच किया डीप कवर में
ऑफ स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट डिफेंड किया सीधे बल्ले से
Mustafa Moudi : "हालांकि भारत हार की कगार पर है, लेकिन रोहित-विराट को निर्णायक मुकाबले में नहीं लौटना चाहिए। इन युवाओं को संघर्ष करने दीजिए और खुद रास्ता ढूंढने दीजिए। इन दोनों पर अधिक निर्भरता टीम को कमजोर ही बनाएगी। इस श्रृंखला को खोना उस अनुभव के लिए बहुत छोटी लागत है जो उन्हें इससे प्राप्त हो सकता है !!"
Prahlad: "इंडिया ने WI को ज्यादा हल्के में ले लिया, कोई नही सीरीज का अंतिम मैच मजेदार होनेवाला है"
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्टीयर किया थर्डमैन पर
इस बार वैसी ही गेंद को खेला कवर में डिफेंसिंव तरीके से
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्टीयर किया थर्डमैन पर
ऑफ स्टंप पर आती गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से कवर में डिफेंड किया
इस बार दिशा से भटके शार्दुल, पैरों पर खराब ओवरपिच गेंद की, उसका पूरा फायदा उठाया और फ्लिक कर दिया कीपर के बायीं ओर से चौके के लिए डीप फाइन पर
इस बार ऑफ स्टंप की फुल गेंद को खेला मिडविकेट पर
काफी बाहर की लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप कवर पर पंच किया, जब तक डीप प्वाइंट का फील्डर आता तब तक दो रन