पॉवेल ने सारी परेशानी समाप्त करते हुए गेंद को आकाशगंगा की सैर पर भेजा और छक्के के साथ दिल्ली को दिलाई जीत, मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से दे मारा
KKR vs DC, 41st Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 28 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.40 pm इसी के साथ आज का मुक़ाबला हुआ समाप्त। आशा करते हैं कि आपको हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। कल फिर होगी आपसे मुलाक़ात एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए निखिल और अफ़्ज़ल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
11.30 pm चलिए अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।ऋषभ पंत (कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स) : लगातार विकेट गंवाने के बाद हम चिंता कर रहे थे लेकिन हमें लगा कि अगर हम मैच को अंत तक लेकर जाएंगे तो हमें जीत मिलेगी। मार्श का वापस आना अच्छी बात है। खलील के वापस आने के बाद हम शायद अपनी एकादश को अंतिम रूप दे देंगे। (श्रेयस अय्यर की विकेट) अब मैं लंबे समय से कीपिंग कर रहा हूं तो मैंने गेंद पर नज़र बनाए रखी और वह एक स्पेशल कैच थी। हम अभी अंक तालिका की तरफ़ नहीं देख रहे हैं। हमारी नज़र अगले मैच पर हैं। मैं चाहता हूं कि हम अपने प्लान पर टिके रहें और फ़ील्डिंग के दौरान और ऊर्जा दिखाए। मैं कुलदीप को दूसरे छोर से ओवर देना चाहता था लेकिन गेंद ओस के कारण गीली हो रही थी। इसी वजह से मैंने उनसे चौथा ओवर नहीं करवाया।कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।कुलदीप यादव : शायद से मैं एक बेहतर और मानसिक तौर पर मज़बूत गेंदबाज़ बन गया हूं। आप चीज़ों से डरते नहीं हो क्योंकि आपने उनका सामना कर लिया है। मुझे अब असफल होने का कोई डर नहीं है। रसल की विकेट मुझे अच्छी लगी क्योंकि मैंने कोण में बदलाव करते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाया। दो डॉट गेंदों के बाद मुझे लगा था कि वह बड़े शॉट के लिए कदमों का इस्तेमाल करेंगे। यह मेरे लिए आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीज़न है। मैं अपनी कला पर विश्वास कर रहा हूं और अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। मुझे लगा था कि श्रेयस के बल्ले पर वह गेंद लगी थी लेकिन पंत ने कैच नहीं लपका। लेकिन उन्होंने जब अपील की तब मुझे समझ आया कि कैच लपका गया। वह विकेट का श्रेय ऋषभ को जाना चाहिए। मेरे और चहल के बीच में कोई प्रतियोगिता नहीं है। उसने मुझे बहुत प्रोत्साहन दिया है। वह मेरे बड़े भाई जैसा है और जब मैं चोटिल भी था तब भी उसने मेरा साथ दिया। मैं दिल से चाहता हूं कि वह (चहल) पर्पल कैप जीते क्योंकि पिछले चार सालों में उसने बढ़िया गेंदबाज़ी की हैं।
श्रेयस अय्यर (कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स) : हमने शुरुआत में धीमी बल्लेबाज़ी की और कम रन बनाए। विकेट पर गेंद रुककर आ रही थी लेकिन इस पिच पर वह एक छोटा स्कोर था। हमें वापस जाकर देखना होगा कि हम कहां ग़लतियां कर रहे हैं। हम एक निश्चित सलामी जोड़ी पर टिक नहीं पा रहे हैं। यह हमारे लिए चिंता का कारण बना हुआ है। हमें यहां से ज़्यादा बदलाव नहीं करने होंगे, हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे। अगले पांच मैच में हमें बेहतर और आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। तैयारी अच्छी हो रही है लेकिन खिलाड़ियों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा। उमेश ने अच्छी शुरुआत की। एक ओवर में 11 रन देने के बाद जिस तरह उन्होंने मुझे दो विकेट दिलाए, वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
11.15 pm लगातार पांचवीं हार मिली कोलकाता के नाइट राइडर्स को। पहली गेंद पर विकेट लेकर उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन डेविड वॉर्नर दूसरे छोर पर डटे रहे। ललित यादव ने संघर्ष किया लेकिन वॉर्नर के साथ उनकी साझेदारी ने दिल्ली को एक मज़बूत स्थिति में डाला था। हालांकि दो गेंदों के भीतर तीन विकेट गंवाकर उन्होंने कोलकाता को वापसी करने का मौक़ा दे दिया। अंत में अक्षर पटेल, रोवमन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर ने बल्ले के साथ जलवा बिखेरा और एक ओवर शेष रहते दिल्ली को दो अंक दिलाए। अंक तालिका में दिल्ली अप छठे स्थान पर जा पहुंची हैं और कोलकाता के लिए आने वाले मैच अब करो या मरो वाले होंगे।
बैकफुट से पंच किया गुड लेंथ की गेंद को, कवर और प्वाइंट के बीच से भेजा स्वीपर कवर पर, आख़िरकार रन मिला
दबाव में शार्दुल
चार डॉट गेंदें डाल दी श्रेयस ने, मिडिल स्टंप पर थी लेंथ गेंद, फ्लिक किया मिडविकेट के पास
खेलना चाहते थे सामने की तरफ, लेंथ गेंद बल्ले के बाहरी भाग पर लगकर गई प्वाइंट के पास, लगातार तीसरी डॉट गेंद
फुल गेंद को इस बार लेग साइड पर खेला और फिर एक बार फील्डर को पाया, मिडविकेट के पास गई गेंद
राउंड द विकेट से फुल गेंद, ऑफ स्टंप पर, ड्राइव किया सीधे एक्स्ट्रा कवर के पास
2 ओवर और चार रन, दिल्ली को दो अंक नज़र आ रहे होंगे। गेंदबाज़ी करेंगे कप्तान श्रेयस
लॉर्ड ने भी 130 किलोमीटर की गति की लेंथ गेंद को ऑफ और मिडिल स्टंप से फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर, आसान सिंगल के लिए
फ़िलहाल तो नहीं, ऑफ कटर गेंद को मिडिल स्टंप से कलाइयों के सहारे मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग पर, एक ही रन मिलेगा, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी
क्या इसी ओवर में पॉवेल मैच ख़त्म करेंगे?
धीमी गति की कटर डालना चाहते थे, दिशा से भटके और लेग स्टंप के बाहर चले गए, वाइड
अब मैच दिल्ली की तरफ़ झुक गया है
पॉवेल ने दिखाई अपनी पावर और गेंद को भेजा दर्शकदीर्घा में, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को कमर के पास से आड़े हाथों लिया और डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर के सिर के ऊपर से दे मारा
ऑफ कटर गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर थी, मोड़ दिया उसे डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, तेज़ी से भागते तो दो रन मिलते लेकिन शार्दुल एक ही रन से खुश थे
आड़े हाथों लेने का प्रयास किया ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को, पुल करने से चूक गए
जब तक लॉर्ड क्रीज़ पर हैं, मैच दिल्ली के पक्ष में है
बैकफुट से पंच किया और खेलते संग ही दो रनों की मांग की थी, ऑफ स्टंप से लेंथ गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला और आसानी से दो रन पूरे किए
क्या वेंकटेश का पिछला ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा? फ़िलहाल अपना अंतिम ओवर लेकर साउदी
ऑफ स्टंप से ऑफ कटर गेंद को लॉन्ग ऑन पर टहलाते हुए एक और रन क़रीब पहुंचे अपने लक्ष्य के
गुड लेंथ की गेंद को मिडिल स्टंप से मोड़ दिया डीप मिडविकेट की दिशा में एक रन के लिए
20 गेंदों पर केवल 18 रनों की दरक़ार
भाग्य का मिला सहारा, धीमी गति की छोटी गेंद को पुल किया, नियंत्रण में नहीं थे फिर भी ऊपरी किनारा लेकर गेंद कीपर और शॉर्ट फाइन लेग के बीच से निकल गई चौके के लिए
दिशाहीन गेंद को हवा में खड़ा कर दिया लेकिन भाग्यशाली रहे शार्दुल की मिडविकेट पर कोई खिलाड़ी नहीं था, लेग स्टंप के बाहर जा रही थी फुल टॉस गेंद, बल्ले का चेहरा बंद कर दिया जिससे ऊपरी किनारा लेकर टंग गई गेंद
ऑफ स्टंप से बाहर रखा तो पॉवेल ने लेंथ गेंद को हवाई एक्सट्रा कवर ड्राइव के सहारे हवा में खेला, एक टप्पा खा कर गेंद गई स्वीपर कवर फील्डर के पास
शायद हर्षित का ओवर निकालने का प्रयास है श्रेयस का
हवाई फायर किया और धीमी गति की ऑफ कटर गेंद को लॉन्ग ऑन के सिर के ऊपर से भेज दिया छह रनों के लिए, क्रीज़ में रहकर पूरी ताक़त का इस्तेमाल किया और पहली गेंद पर दबाव बनाया
अब यहां से साउदी और हर्षित का एक-एक ओवर शेष है और रसल शायद दो ओवर डालेंगे। जी नहीं, वेंकटेश अय्यर अपना पहला ओवर लेकर
ऑफ ब्रेक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आई, क्रीज़ में रहकर शार्दुल ने उसे जगह पर डिफेंस कर दिया, डॉट के साथ नारायण का स्पेल हुआ समाप्त
ओवर 19 • DC 150/6
DC की 4 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी