नई टीम गुजरात के सिर सजा आईपीएल का ताज
कप्तान हार्दिक ने गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी दिखाया दम
देवरायन मुथु
29-May-2022
हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लेने के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अहम योगदान दिया • PTI
गुजरात टाइटंस 133 पर 3 (गिल 45 नाबाद, हार्दिक 34, बोल्ट 1-14) ने
राजस्थान रॉयल्स 130 पर 9 (बटलर 39, पंड्या 3-17, साई किशोर 2-20) को सात विकेट से हराया
कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्ले और गेंद से हरफ़नमौला खेल की बदौलत गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही सीज़न में आईपीएल का ख़िताब दिला दिया। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने आई गुजरात की टीम की तरफ़ से कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर जॉस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर राजस्थान को बैकफ़ुट पर खड़ा कर दिया।
इन झटकों के कारण रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मकॉए, प्रसिद्ध कृष्णा और युज़वेंद्र चहल जैसे नंबर छह से 11 तक के बल्लेबाज़ों के लिए राजस्थान की वापसी कराना मुश्किल हो गया।
हालांकि राजस्थान के गेंदबाज़ों ने ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड के रूप में गुजरात को दो शुरुआती झटके ज़रूर दिए लेकिन 30 गेंदों पर हार्दिक की 34 रनों की पारी ने राजस्थान के गेंदबाज़ों को गेम पर पकड़ बनाने का अवसर नहीं दिया। चहल ने 14वें ओवर में जब हार्दिक को आउट किया तब भी गुजरात को जीत के लिए 45 रनों की दरकार थी लेकिन शुभमन गिल और डेविड मिलर गुजरात को जीत तक ले गए।
राजस्थान की धीमी बल्लेबाज़ी
यशस्वी जायसवाल को अपना खाता खोलने में आठ गेंदें लग गईं। उनके 16वें गेंद पर यश दयाल ने उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट करवा दिया। यशस्वी 16 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने।
दूसरी तरफ़ यशस्वी के जोड़ीदार जॉस बटलर भी पावरप्ले में 14 गेंदों का सामना कर दस रन ही बना पाए। इसके बाद भी उन्हें अपनी पारी की 35 गेंदों पर वह गियर बदल पाने में संघर्ष करते ही दिखे। सलामी बल्लेबाज़ों की धीमी शुरुआत ने कप्तान संजू को तेज़ तर्रार शॉट लगाने पर मजबूर किया। हालांकि पहली तीन गेंदों में दो पर चौके जड़ने के बाद वह हार्दिक पंड्या की गेंद पर साई किशोर को बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच थमा बैठे।
कप्तान का करिश्मा
हार्दिक ने देवदत्त पड़िक्कल को हाथ खोलने का ज़रा भी मौक़ा नहीं दिया। वह हार्दिक की सात गेंदों में एक सिंगल तक नहीं निकाल पाए। राशिद की गेंद पर जब पड़िक्कल ने अपना कैच बैकवर्ड प्वाइंट पर थमया तब पड़िक्कल की पारी की वह दसवीं गेंद थी और वह सिर्फ़ दो रन के निजी स्कोर पर थे।
बटलर ने दसवां ओवर करने आए मोहम्मद शमी की गेंदों पर लगातार दो चौके ज़रूर जड़े लेकिन इसके ठीक बाद हार्दिक ने विकेटों के पीछे उन्हें अपना शिकार बना लिया। हालांकि हार्दिक यहीं नहीं रुके उन्होंने 12 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे शिमरॉन हेटमायर का भी ख़ुद ही कैच लपक कर उन्हें पवेलियन लौटा दिया।
डेथ में साई ने किया प्रभावित
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों पड़िक्क्ल और हेटमायर के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक ने आर साई किशोर के हाथों में गेंद थमाई। किशोर ने 16वें और 18वें ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए क्रमशः अश्विन और बोल्ट को रवाना कर दिया। किशोर ने इस सीज़न में टी20 के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ों में से एक गेंदबाज़ के तौर पर प्रवेश किया था और अंत में आईपीएल के दो लगातार ख़िताब भी उनके नाम हो गए।
मिलर और गिल ने गुजरात को दिलाई जीत
राजस्थान के पास मैच में वापसी का सिर्फ़ एक रास्ता बचा था कि वह गुजरात के बल्लेबाज़ों के सस्ते में पवेलियन के लिए रवाना करें। प्रसिद्ध और बोल्ट ने इसे बखूबी अंजाम देते हुए साहा और मैथ्यू वेड को आउट भी किया और पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 23 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।
शुभमन गिल भी शून्य के स्कोर पर आउट हो सकते थे यदि चहल ने उनका कैच लपक लिया होता लेकिन इस जीवनदान के बाद गिल ने 43 गेंदों में 45 रनों की अविजित पारी खेली। हार्दिक पंड्या जब 17 गेंदों पर 11 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे तब अगली सात गेंदों में उनके तीन चौकों ने गुजरात के चेज़ को वापस पटरी पर ला दिया।
चहल ने हार्दिक को स्लिप में कैच आउट करा कर भले ही पर्पल कैप अपने नाम कर लिया लेकिन आख़िकरकार मिलर ने गुजरात को अपने पहले सीज़न मे विजेयी बनाकर ही दम लिया।
देवरायन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में ए़डिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।