राउंड विकेट आते हुए पैरों पर यॉर्कर डाली, डीप प्वाइंट की ओर धकेल दिया है सिंगल के लिए
RR vs LSG, 63वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 15 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत।
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान : हमने अच्छा किया है, हम अच्छा खेले। आज सबने अपना योगदान दिया तो यह हमारे लिए अच्छी बात है। (पहले बल्लेबाजी करने पर) : यह हम पर सही बैठता है कि हम लोग फ्री होकर खेलें और बड़ा स्कोर बनाकर जाएं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है, कभी तो यह चलता है कभी नहीं, लेकिन पिछले मैच में आर अश्विन ने जाकर अहम रन बनाए थे। जिमी नीशम को फील्डिंग में तेजी लाने का हक जाता है। उन्होंने टीम में एनर्जी भरी।(अश्विन से तमिल में बात करने पर) मैं कर लेता हूं, मेरे कई तमिल दोस्त हैं और कई तमिल मूवी भी मैं देखता हूं। हम बस क्रॉम्पिलिकेटड नहीं रखना चाहते हैं। हम बस कहते हैं कि मैदान में जाइए और अपने को साबित करिए।
ट्रेंट बोल्ट, प्लेयर ऑफ द मैच - हमेशा गेंद इतनी स्विंग नहीं होती है। मेरा गेंद के साथ सीधा रोल होता है और उस पर फोकस करता हूं। जिमी नीशम ने बहुत अच्छा कैच लिया था। यह हमारे लिए अहम मैच था, सबने अच्छी कोशिश की। जब आईपीएल में मेरी बल्लेबाजी पर पूछा जाता तो मैं चौंक जाता था तो आज मैंने वही शक दूर करने का प्रयास किया। मैं इस नई फ्रैंंचाइजी के साथ लुत्फ ले रहा हूं, यहां कई अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं, जिनके साथ काम करने में मजा आता है।
केएल राहुल, लखनऊ युपर जायंट्स : यह पा लेने वाला लक्ष्य था, पिच अच्छी थी यह। हमने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें इस स्कोर तक रोका, लेकिन बल्लेबाजी में हम जुड़कर काम नहीं कर सके और रणनीति पर काम नहीं कर सके। अगले मैच में हम अच्छे दिमाग से खेलेंगे। पुणे में लगता है कि वहां ज्यादा गर्मी है, लेकिन यहां शुरुआत में अच्छी स्विंग मिल रही थी। उन्होंने अच्छी शुरुआत की, हम पावरप्ले में भी अच्छा नहीं कर सके। ऐसे में वहां से वापसी करना मुश्किल हो जाता है। कोलकाता के खिलाफ हमें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। आप करना कुछ और चाहते हैं लेकिन हो कुछ जाता है। दबाव होता है मैच में, तो अगर आप अच्छा स्पेल डालने वाले गेंदबाज़ पर प्रहार करते हैं तो आप अन्य गेंदबाज़ों पर दबाव बना सकते हैं।
युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स : आज मैं अच्छा नहीं कर सका, मैं कोशिश करूंगा अगले मैच में। जब हुड्डा बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं लेग साइड की छोटी बाउंड्री का उसको मौक़ा नहीं देना चाहता था, लेनिक उसने कोशिश की तब भी। टीम का माहौल अच्छा है, अगर आप देखेंगे तो सभी अच्छा कर रहे हैं।
11 :34 pm24 रन से मैच जीतने में कामयाब रही है लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम, राजस्थान रॉयल्स की टीम अब दशमलव अंकों में लखनऊ से आगे पहुंच गई है। शिमरन हेटमायर के बिना भी राजस्थान ने इस मैच में 178 का स्कोर बनायाा भले ही कोई अर्धशतक नहीं लगा लेकिन यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन ने अहम पारियां खेली। वहीं इसके बाद लखनऊ की टीम के बल्लेबाज बिखर गए, शीर्ष क्रम शुरुआत सही नहीं दिला सका, बाद में दीपक हुड्डा ने जरूर अर्धशतक लगाकर उम्मीद बनाए रखी लेकिन यह काफी नहीं थी।
वाइड दे दी है, सातवें स्टंप पर धीमी गति की वाइड यॉर्कर, गेंद तक पहुंचकर मारने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
बाउंसर लेग स्टंप पर, पूरी ताकत के साथ पुल करने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए स्लॉग किया है, धीमी गति की गेंद
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं
इस बार आउट हो गए हैं स्टॉयनिस, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, उठाकर मारने का प्रयास लांग ऑन पर, आगे की ओर भागे और कैच लपक लिया इस बार, कैच लेकर मजाक में गेंद को जमीन पर रखने गए लेकिन रखा नहीं अंत में
पहली ही गेंद पर स्टॉयनिस का छक्का, ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, खोदकर निकाला गेंद को और साइट स्क्रीन की ओर देकर मारा
चौथे स्टंप पर फुलर, प्वाइंट के ऊपर से स्क्वायर ड्राइव लगाई और गेंद सीधा सीमा रेखा तक पहुंची, किसी के पास कोई मौका नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, स्लॉग करने गए लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क ही नहीं हुआ
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, डीप कवर की ओर दो रन भाग गए तेजी से
एक और बार लेग स्टंप के बाहर फुलर, अंपायर ने कहा वाइड
लेग स्टंप के बाहर फुलर, हवा में फ्लिक करने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं और अंपायर ने कहा वाइड
रियान पराग का बेहतरीन प्रयास लेकिन बच गए हैं स्टॉयनिस, चौथे स्टंप पर फुलर, लांग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन टाइम नहीं कर पाए पूरी तरह से रियान लांग ऑन से आगे की ओर भागते हुए दायीं ओर भागे, डाइव लगाई लेकिन गेंद हाथ से लगकर जमीन पर भी टच हुई
मैकॉए को कुछ क्रैंप की समस्या
पुल कर दिया है आफ स्टंप के बाहर बैक आफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट के बायीं ओर
सातवें स्टंंप पर वाइड यॉर्कर, अंपायर ने कहा वाइड
लेग स्टंप पर धीमी गति की ओवर पिच गेंद, लांग आन की ओर धकेल दिया है सिंगल के लिए
लांग आन की दिशा में उठाकर मार दिया हैं लंबा छक्का, लेग स्टंप पर ओवर पिच गेंद, किसी के पास कोई मौका नहीं
घुटनों पर बैठे और लांग आन की ओर गेंद को भेज दिया सिंगल के लिए
पांचवें स्टंप फुलर लांग आन की ओर स्लॉग कर दिया है
लेंथ बॉल कट किया है डीप कवर के बायीं ओर, दो रन आसानी से मिल जाएंगे
ओवर 20 • LSG 154/8