मैच (11)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (1)

GT vs MI, Qualifier 2 at अहमदाबाद, IPL 2023, May 26 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही, अब राजन राज और मुझे दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।

शुभमन गिल, प्‍लेयर ऑफ द मैच जब मैंने तीन छक्‍के लगाए तो लगा कि यह मेरा दिन है और तभी मैं इस तरह की पारी खेल पाया। जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ते हो तो आपको अपने पर आत्‍मविश्‍वास भी होता है। मेरे लिए तो यह इस तरह है कि अगर मैं शुरुआत करुंगा तो आगे बढ़ता जाऊंगा। 2023 की बात करें तो पिछले साल वेस्‍टइंडीज से यह चीजें बदली। 2021 में मैं चोट की वजह से कई मैच नहीं खेल पाया था। टी20 विश्‍व के बाद ही मुझे न्‍यूजीलैंड सीरीज के लिए बुलाया गया था और पीछे की मेहनत मेरे काम आई। हां मैं सोचता हूं कि यह साल मेरे आईपीएल करियर का बेहतरीन पल रहा है।

हार्दिक पंड्या, गुजरात के कप्‍तान कप्‍तानी आसान नहीं है इसके पीछे कई मुश्किल काम है। शुभमन गिल इस बार आत्‍मविश्‍वास के साथ बल्‍लेबाजी कर हैं और तो मैंने टी20 क्रिकेट की एक बेहतरीन पारियों में से एक देखी है। मेरा काम आसान है कि खिलाड़ी अपने जोन में रहें और जो उनको रोल दिया गया है वह उसमें कामयाब हो ते रहें। राशिद तो पूरी तरह से मूमेंटम बदल देते हैं। जो वह हमारे लिए कर रहे हैं वह बहुत ही शानदार हैं। अगर हम 100 प्रतिशत देते हैं और अच्‍छा करते हैं तो यह टीम के लिए अच्‍छा है।

Prahlad: "जिस तरह से ईस बार आईपीएल में भारतीय ख़िलाडियो प्रदर्शन रहा है लगता है भारत का भविष्य उज्जवल है।WEL DONE सूर्या, शुभम, रिंकू, जायसवाल वर्मा और भी लाजवाब प्रतिभा मिली है"

मोहित शर्मा, गुजरात के गेंदबाज मैं लक्‍की रहा हूं, लेकिन जिस तरह से सूर्यकुमार और तिलक ने बल्‍लेबाजी की है वह बेमिसाल है। जब सूर्यकुमार बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो तब तक मैच हाथ में नहीं था, लेकिन उनके बारे में टीम मीटिंग में यही बात हो रही थी कि लेंथ बॉल ही करते रहो, उसको गलती करने दो। मैंने आखिरी विकेट गिरने के बाद भी जीत सुनिश्‍चित नहीं की थी और ऐसा हुआ भी नहीं था।

रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्‍तानहम पावरप्‍ले में अच्‍छा करना चाहते थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। शुभमन गिल ने यहां पर बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है, जो काबिलेतारीफ है। इशान किशन को कंकशन हुआ था और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया। जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्‍छा है, बल्‍लेबाजी हमारी अच्‍छी रही है। गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्‍छी गेंदबाजी की थी लेकिन इसका श्रेय तो शुभमन को देना चाहिए, उम्‍मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखेंगे। जहां तक टिम डेविड की बात है तो हम प्‍लान के मुताबिक चल रहे थे लेकिन सच में आज गुजरात का दिन था।

00:01 pm 31 मार्च की कहानी जहां अहमदाबाद में शुरू हुई थी उसका अंत भी अब उसी जगह पर गुजरात बनाम चेन्‍नई मैच के साथ होगा। इस मैच के हीरो तो पूरी तरह से शुभमन गिल रहे हैं जिन्‍होंने एकतरफा मैच में मुंबई को हराने की कोशिश की और कामयाब भी हो गए। 129 रन की पारी शुभमन और मुंबई कभी नहीं भूल पाएगी।

18.2
W
मोहित, कार्तिकेय को, आउट

चलिए आउट हो गई है मुंबई इंडियंस, ऑफ स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑन पर मारने का प्रयास लेकिन सीधा हाथों में कैच थमा दिया है, पांच विकेट हो गए हैं मोहित शर्मा के नाम इस पारी में भी, गुजरात टाइटंस फाइनल में

कुमार कार्तिकेय c मिलर b मोहित 6 (7b 1x4 0x6 10m) SR: 85.71
18.1
1
मोहित, बेहरनडॉर्फ़ को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, स्‍लॉग किया है डीप मिडविकेट पर

ओवर समाप्त 186 रन
MI: 170/9CRR: 9.44 RRR: 32.00 • 12b में 64 रन की ज़रूरत
कुमार कार्तिकेय6 (6b 1x4)
जेसन बेहरनडॉर्फ़2 (4b)
जॉश लिटिल 3-0-26-1
मोहित शर्मा 2-0-9-4
17.6
लिटिल, कार्तिकेय को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, स्‍लॉग का प्रयास लेकिन चूके पूरी तरह से

17.5
4
लिटिल, कार्तिकेय को, चार रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, स्‍लॉग का प्रयास लेकिन बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की द‍िशा में गई

17.4
1
लिटिल, बेहरनडॉर्फ़ को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

17.3
लिटिल, बेहरनडॉर्फ़ को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर पंच किया है लेकिन गैप नहीं मिला है

17.2
लिटिल, बेहरनडॉर्फ़ को, कोई रन नहीं

बाउंसर और जाने दिया है गेंद को कीपर के पास

17.1
1
लिटिल, कार्तिकेय को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, शफल करके स्‍लाइज किया है डीप प्‍वइंट पर

ओवर समाप्त 173 रन • 2 विकेट
MI: 164/9CRR: 9.64 RRR: 23.33 • 18b में 70 रन की ज़रूरत
कुमार कार्तिकेय1 (3b)
जेसन बेहरनडॉर्फ़1 (1b)
मोहित शर्मा 2-0-9-4
राशिद ख़ान 4-0-33-2
16.6
1
मोहित, कार्तिकेय को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर रोककर रन चुराया है, नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रेो लेकिन स्‍टंप्‍स पर नहीं लगी वरना कहानी खत्‍म होती

16.5
मोहित, कार्तिकेय को, कोई रन नहीं

शरीर पर बाउंसर, हुक का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं बल्‍ले से

16.4
1
मोहित, बेहरनडॉर्फ़ को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लांग आून पर धकेलकर सिंगल लिया है

16.3
W
मोहित, चावला को, आउट

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, बैक ऑफ द हैंड, लांग ऑन पर मारने का प्रयास लेकिन यह क्‍या लांग ऑन पर डेविड मि‍लर कैच को लेने के लिए तैयार थे, जाना होगा यहां पर चावला जी को भी

पीयूष चावला c मिलर b मोहित 0 (2b 0x4 0x6 5m) SR: 0
16.2
1lb
मोहित, कार्तिकेय को, 1 लेग बाई

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, फाइन लेग पर धकेलकर सिंगल का प्रयास, पैड पर लगी गेंद

16.1
W
मोहित, जॉर्डन को, आउट

एक और विकेट, ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, लांग ऑफ पर उठाकर मारने का प्रयास लेकिन लांग ऑफ के हाथ में दे दिया केच

क्रिस जॉर्डन c साई सुदर्शन b मोहित 2 (5b 0x4 0x6 7m) SR: 40
ओवर समाप्त 165 रन • 1 विकेट
MI: 161/7CRR: 10.06 RRR: 18.25 • 24b में 73 रन की ज़रूरत
क्रिस जॉर्डन2 (4b)
पीयूष चावला0 (1b)
राशिद ख़ान 4-0-33-2
मोहित शर्मा 1-0-7-2
15.6
1
राशिद, जॉर्डन को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, फाइन लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

15.5
राशिद, जॉर्डन को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लेट कट का प्रयास बैकवर्ड प्‍वाइंट पर

15.5
1w
राशिद, जॉर्डन को, 1 वाइड

चौथे स्‍टंप के बाहर पर लाइन, कट का प्रयास लेकिन वाइड

15.4
1lb
राशिद, चावला को, 1 लेग बाई

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड पर लगकर गेंद फाइन लेग पर

15.3
W
राशिद, डेविड को, आउट

जी हां आउट हो गए हैं डेविड, मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर निकली थी, पुल का प्रयास किया लेकिन थाई पैड पर खा बेठे गेंद को

टिम डेविड lbw b राशिद 2 (3b 0x4 0x6 6m) SR: 66.66
15.2
1
राशिद, जॉर्डन को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल चुराया

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
GTMI
100%50%100%GT पारीMI पारी

ओवर 19 • MI 171/10

कुमार कार्तिकेय c मिलर b मोहित 6 (7b 1x4 0x6 10m) SR: 85.71
W
GT की 62 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590