मिडविकेट की दिशा में छक्का मारा है, फील्डर वहां मौजूद लेकिन हाथ नहीं आई गेंद, सिर्फ एक रन से चूक गई कोलकाता की टीम
LSG vs KKR, 68वां मैच at कोलकाता, IPL 2023, May 20 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी विवेक शर्मा को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
निकोलस पूरन, प्लेयर ऑफ द मैच मैं बस खराब गेंद का फायदा उठाना चाह रहा था। मैंने पूरे टूर्नामेंट में इसी तरह की बल्लेबाजी की है। टीम ने मेरा सपोर्ट किया है जिसकी वजह से मैं ऐसी पारियां खेल पा रहा हूं। बदोनी और मेरी साझेदारी बहुत ही अहम थी और हम एक मुश्किल समय से टीम को निकालने में कामयाब रहे।
क्रुणाल पंड्या, लखनऊ के कप्तान : मैं संतुष्ट हूं जिस तरह से हम पिछले तीन मैच खेले थे। हम में विश्वास कि हम जीत सकते हैं। हम बस यही सोच रहे थे कि एक दो ओवर अगर हम टाइट कर लेते हैं तो हम वापसी कर सकते हैं। रिंकू जब भी क्रीज पर रहता है तो हम उसको आसानी से नहीं ले सकते हैं। वह बहुत स्पेशल बल्लेबाज है। हम बस यही बात कर रहे थे कि गेंद दर गेंद ध्यान दिया जाए। मोहसिन पिछले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी किया था और इस बार हमारे लिए यश ठाकुर थे।
लखनऊ ने प्लेआफ में जगह बना ली है, कोलकाता को एक रन से हार मिली,। लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेआफ में जगह बनाई है, कुल 14 मैचों में 17 अंक हासिल किए हैं। रिंकू सिंह के 67 रनों की बेहतरीन पारी कोलकाता को प्लेआफ तक नहीं पहु्ंचा पाई है। लखनऊप्लेआफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है। बिश्नोई और युश ठाकुर के नाम दो-दो अहम विकेट गएऔर यहीं पर लखनऊ का पलड़ा रहा भारी। गुजरात और चेन्नई पहले दो स्थानों पर है अंक तालिका में और वो चेन्नई में पहला मुकाबला खेलेगी।
आफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद, कवर्स में मारा है चार रन
छक्का मारा है, मिड विकेट की दिशा में, मिडिल स्टंप कीलाइन, स्लाट में थी और अच्छा कनेक्ट किया रिंकू ने
वाइड गेंद, आफ स्टंप के काफी बाहर, कनेक्ट नहीं हुई, सीधे कीपर के पास
आफ स्टंप के बाहर गेंद, फुल लेंथ, मिड विकेट की ओर गई है गेंद
बाउँसर गेंद, कनेक्ट नहीं हुई, खाली रही गेंद.
वाइड गेंद हुई, आफ स्टंप के बाहर की लाइन, कनेक्ट नहीं हुई कीपर के पास
लेग स्टंप की लाइन, मिड आऩ की ओर खेला है एक रन लिया
रन नहीं मिला. 7 गेदों में 21 रन चाहिए लेकिन , स्लो बाल, और रन नहीं दौड़े
एक और छक्का मारा है इसी के साथ रिंकू की अर्धशतक भी हो गई है
दो रन मिले है, शार्ट गेंद, आफस्टंप के बाहर, डीप स्क्वेयर लेग की ओर खेला है
बाउंसर गेंद, एक और चौका, थर्ड मैन की ओर गई गेंद, आफ स्टंप के बाहर, ऊँची थी गेंद लेकिन बल्ला अड़ाया और बाउंड्री पार
आफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद, खुद को जगह दी रिंकू ने, और टप्पे पर मारा, कदमों का इस्ते्माल, एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चार रन, तेजी से गई गेंद,
थर्ड मैन की दिशा में चौका गया, बाहरी किनारा लगा, आफ स्टंप की लाइन, चार रन मिले
आफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद, डीप प्वाइंट की दिशा में खेला है, प्वाइंट के फील्डर का हाथ लगा लेकिन निकली गेंद आगे, डीप प्वाइँट के फील्डर ने तेजी से थ्रो किया और कीपर ने कोई गलती नहीं की स्टंप्स बिखेरने में, क्रीज के बाहर थे बल्लेबाज, रन आउट हुए सुनील नारायण
फिर से आफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद, सीधे कीपर के पास गई, इस बार अंपा्यर ने वाइड दी है
आफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ, 136 की स्पीड, कोई कनेक्शन नहीं हुआ सीधे कीपर के पास गई गेंद
छोटी गेंद, मिडिल स्टंप पर, पुल किया है फाइन लेग की दिशा में अच्छे से टाइम नहीं हुई, तेज गेंद थी, सीधे कैच गया मांकड़ के हाथों में, जाना होगा शार्दुल ठाकुर को
आफ स्टंप के बाहर, फुल लेंथ गेंद टप्पे पर मारा है, डीप थर्ड मैन की दिशा में फील्डर मौजूद वहां पर
छक्का मारा है, डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, पुल किया है छोटी गेंद, आफ स्टंप के बाहर की लाइन,
ओवर 20 • KKR 175/7
LSG की 1 रन से जीत