मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

DC vs LSG, 64वां मैच at दिल्‍ली, आईपीएल, May 14 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
LSG
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 203 रन
LSG: 189/9CRR: 9.45 
नवीन उल हक़2 (4b)
अरशद ख़ान58 (33b 3x4 5x6)
रसिख सलाम 3-0-30-0
मुकेश कुमार 4-0-33-1

आज के मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ मैचों से मैं नकल गेंद करने का प्रयास कर रहा था, हालांकि यह हो नहीं पा रहा था। इसी कारण से पिछले दो मैचों में मैं धीमी गेंद फेंकने का प्रयास कर रहा था। पिछले मैच में मुझे विराट का विकेट मिला और इस मैच में मुझे राहुल का विकेट मिला। इस सीज़न हमें जो हार मिली थी, उसके बाद हमें विश्वास था कि हम टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में एक चीज़ यह है कि अगर आप नज़दीकी मैच जीतते हैं तो आपको काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है।

ऋषभ पंत : निकोलस पूरन जब थे हमें थोड़ी मुश्किल तो हो रही थी लेकिन हमारे पास अपने कुछ प्लान थे। इस सीज़न के शुरू होने से पहले काफ़ी कुछ सोचा था, हालांकि सीज़न के बीच में कुछ इंजर और कुछ ख़राब प्रदर्शन के कारण यह वैसा नहीं गया। हालांकि हमारे अंतिम मैच तक हम प्लेऑफ़ की रेस में बने हुए थे। निजी तौर पर मैदान पर वापस आना मेरे लिए काफ़ी अच्छा ऐहसास था। पूरे भारत में मुझे जिस तरह का सपोर्ट मिला, वह अदभुत था।

हमारे स्टैट्स टीम के साथी राजेश बता रहे हैं कि SRH अगर अपने आख़िरी दो मैच 194 रनों (हर बार 200 रनों का पीछा करते हुए) के संयुक्त अंतर से हारती है तो नेट रन रेट के मामले में DC की टीम उनसे आगे निकल जाएगी।

के एल राहुल : पिच पूरे 40 ओवर तक एक जैसी ही थी। पहले ओवर में जब ज़ैक आउट हुए तो हमें लगा कि यहां से हमें लाभ मिलना चाहिए। हालांकि इस सीज़न बल्लेबाज़ों ने लगातार अटैक करने का प्रयास किया है। पोरेल और होप ने भी वही किया। हालांकि इस स्कोर का पीछा करना चाहिए था, जो हम नहीं कर पाए। पावरप्ले में लगातार विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ रहा है। जब आपके लाइन में पूरन और स्टॉयनिस जैसे बल्लेबाज़ हों तो हमें इसका फ़ायदा मिलना चाहिए। हालांकि ऐसा नहीं हो पा रहा है, हालांकि हम पावरप्ले ही काफ़ी विकेट गंवा रहे हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए समस्या हुई है।

11.28 pm इस जीत का साफ़ मतलब है कि अब सिर्फ़ प्लेऑफ़ में जाने के लिए सिर्फ़ दो ही स्थान बचे हैं। आज के मैच में दिल्ली की टीम ने बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद गेंद के साथ भी काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत का मार्जिन बड़ा न होने के कारण उनके नेट रन रेट में ज़्यादा इजाफ़ा नहीं हुआ। हालांकि प्लेऑफ़ के समीकरण से LSG और DC की टीम बाहर नहीं हैं।

19.6
सलाम, नवीन उल हक़ को, कोई रन नहीं

बोलर की दिशा में यॉर्कर लेंथ गेंद को खेला गया, दिल्ली की टीम जीती और राजस्थान की टीम के नाम के आगे Q लिख दिया जाएगा

19.5
सलाम, नवीन उल हक़ को, कोई रन नहीं

फिर से धीमी गेंद, ऑन साइड में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन फिर से कोई संपर्क नहीं

19.4
सलाम, नवीन उल हक़ को, कोई रन नहीं

धीमी गेंद पर रिवर्स स्कूप करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

19.3
1
सलाम, अरशद ख़ान को, 1 रन

बहुत बढ़िया यॉर्कर गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से खेला गया, निराश हुए अरशद, सिंगल ले लिया अंत में उन्होंने, अब बिना किसी अनहोनी के, LSG यह मैच नहीं जीतेगी

19.2
2
सलाम, अरशद ख़ान को, 2 रन

ऑन साइड में फुल गेंद को मारने का प्रय़ास लेकि्न भीतरी किनारा लग कर गेंद डीप मिड विकेट की दिशा में गई, दो रन तेज़ी से चुराए गए

19.1
सलाम, अरशद ख़ान को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारा गया, एक टप्पे के बाद गेंद लांग ऑफ़ फ़ील्डर के पास गई

रसिख करेंगे आखिरी ओवर, क्या रिंकू सिंह टाइप कुछ होगा

ओवर समाप्त 196 रन • 1 विकेट
LSG: 186/9CRR: 9.78 RRR: 23.00 • 6b में 23 रन की ज़रूरत
नवीन उल हक़2 (1b)
अरशद ख़ान55 (30b 3x4 5x6)
मुकेश कुमार 4-0-33-1
रसिख सलाम 2-0-27-0
18.6
2
मुकेश कुमार, नवीन उल हक़ को, 2 रन

रन आउट का मौक़ा बना है, लेकिन सेफ हैं नवीन, वाइड यॉर्कर गेंद को वाइड थर्डमैन की दिशा में गाइड करते हुए दो रन चुराए गए

18.5
1
मुकेश कुमार, अरशद ख़ान को, 1 रन

मिनी हेलीकॉप्टर टाइप शॉट लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद

18.4
मुकेश कुमार, अरशद ख़ान को, कोई रन नहीं

पैड पर लगी गेंद, अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, फ्लिक का प्रयास था, यॉर्कर लेंथ गेंद, पहली नज़र में ऐसा लगा कि गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी, तीसरे अंपायर ने भी यही कहा कि गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी

18.3
1W
मुकेश कुमार, अरशद ख़ान को, 1 रन, आउट

डीप मिड विकेट से डिरेक्ट हिट आया, बोलर्स एंड पर बिल्कुल सही निशाना, रवि को बाहर जाना होगा, लो फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में मार कर दो रन लेने का प्रयास था, रवि ने डाइव किया लेकिन क्रीज़ के अंदर नहीं पहुंच पाए

रवि बिश्नोई रन आउट (फ़्रेज़र-मक्गर्क) 2 (2b 0x4 0x6 9m) SR: 100
18.2
1
मुकेश कुमार, बिश्नोई को, 1 रन

हवा में गई लेकिन मिड विकेट की दिशा में नो मेंस लैंड में गिरा, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास किया गया था

18.1
1
मुकेश कुमार, अरशद ख़ान को, 1 रन

एक ही रन मिलेगा, सामने की तरफ़ फ्लैट बल्ले से हवाई शॉट, एक टप्पे के बाद लांग ऑन फ़ील्डर के पास गई गेंद

मुकेश 19वां ओवर डालेंगे

ओवर समाप्त 1813 रन
LSG: 180/8CRR: 10.00 RRR: 14.50 • 12b में 29 रन की ज़रूरत
अरशद ख़ान52 (26b 3x4 5x6)
रवि बिश्नोई1 (1b)
रसिख सलाम 2-0-27-0
ख़लील अहमद 2-0-22-1
17.6
1
सलाम, अरशद ख़ान को, 1 रन

फिर से उसी दिशा में ड्राइव किया गया फुल गेंद को, स्ट्राइक अपने पास रखेंगे अरशद

17.5
2
सलाम, अरशद ख़ान को, 2 रन

अरशद ख़ान - इस नाम को याद रखा जाए..... पचासा पूरा हुआ है, लांग ऑफ़ की दिशा में करारा ड्राइव लगाया गया था, सीमा रेखा के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया और चौका बचाया

17.4
2
सलाम, अरशद ख़ान को, 2 रन

दुक्का चुराया गया, बैक ऑफ़ द हैंड धीमी यॉर्कर ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ की दिशा में पुश किया गया गेंद को हल्के हाथों से, डीप के फ़ील्डर ने चपलता नहीं दिखाई

17.3
6
सलाम, अरशद ख़ान को, छह रन

अरशद भाई साहब आज जिस पारी को खेल रहे हैं, उससे एक बात तो तय है कि उन्हें काफ़ी दिनों तक याद रखा जाएगा, लो फुलटॉस गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से मारा, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी गेंद, कमाल का शॉट

17.2
1
सलाम, बिश्नोई को, 1 रन

अरशद के पास स्ट्राइक वापस आ गया, लो फुलटॉस फिर से, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया

17.1
1
सलाम, अरशद ख़ान को, 1 रन

लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया

ओवर समाप्त 1718 रन • 1 विकेट
LSG: 167/8CRR: 9.82 RRR: 14.00 • 18b में 42 रन की ज़रूरत
अरशद ख़ान40 (21b 3x4 4x6)
ख़लील अहमद 2-0-22-1
रसिख सलाम 1-0-14-0
16.6
W
ख़लील, युद्धवीर को, आउट

दिल्ली की टीम ने फिर से की वापसी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी लेंथ गेंद, फ्लेट बैट से लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई प्रहार, सीधे सीमा रेखा के फ़ील्डर के पास गई गेंद

युद्धवीर सिंह चरक c होप b ख़लील 14 (7b 1x4 1x6 11m) SR: 200
16.5
1lb
ख़लील, अरशद ख़ान को, 1 लेग बाई

धीमी फुल गेंद को फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
DCLSG
100%50%100%DC पारीLSG पारी

ओवर 20 • LSG 189/9

DC की 19 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
LSG पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318