बोलर की दिशा में यॉर्कर लेंथ गेंद को खेला गया, दिल्ली की टीम जीती और राजस्थान की टीम के नाम के आगे Q लिख दिया जाएगा
DC vs LSG, 64वां मैच at दिल्ली, आईपीएल, May 14 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ मैचों से मैं नकल गेंद करने का प्रयास कर रहा था, हालांकि यह हो नहीं पा रहा था। इसी कारण से पिछले दो मैचों में मैं धीमी गेंद फेंकने का प्रयास कर रहा था। पिछले मैच में मुझे विराट का विकेट मिला और इस मैच में मुझे राहुल का विकेट मिला। इस सीज़न हमें जो हार मिली थी, उसके बाद हमें विश्वास था कि हम टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में एक चीज़ यह है कि अगर आप नज़दीकी मैच जीतते हैं तो आपको काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है।
ऋषभ पंत : निकोलस पूरन जब थे हमें थोड़ी मुश्किल तो हो रही थी लेकिन हमारे पास अपने कुछ प्लान थे। इस सीज़न के शुरू होने से पहले काफ़ी कुछ सोचा था, हालांकि सीज़न के बीच में कुछ इंजर और कुछ ख़राब प्रदर्शन के कारण यह वैसा नहीं गया। हालांकि हमारे अंतिम मैच तक हम प्लेऑफ़ की रेस में बने हुए थे। निजी तौर पर मैदान पर वापस आना मेरे लिए काफ़ी अच्छा ऐहसास था। पूरे भारत में मुझे जिस तरह का सपोर्ट मिला, वह अदभुत था।
हमारे स्टैट्स टीम के साथी राजेश बता रहे हैं कि SRH अगर अपने आख़िरी दो मैच 194 रनों (हर बार 200 रनों का पीछा करते हुए) के संयुक्त अंतर से हारती है तो नेट रन रेट के मामले में DC की टीम उनसे आगे निकल जाएगी।
के एल राहुल : पिच पूरे 40 ओवर तक एक जैसी ही थी। पहले ओवर में जब ज़ैक आउट हुए तो हमें लगा कि यहां से हमें लाभ मिलना चाहिए। हालांकि इस सीज़न बल्लेबाज़ों ने लगातार अटैक करने का प्रयास किया है। पोरेल और होप ने भी वही किया। हालांकि इस स्कोर का पीछा करना चाहिए था, जो हम नहीं कर पाए। पावरप्ले में लगातार विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ रहा है। जब आपके लाइन में पूरन और स्टॉयनिस जैसे बल्लेबाज़ हों तो हमें इसका फ़ायदा मिलना चाहिए। हालांकि ऐसा नहीं हो पा रहा है, हालांकि हम पावरप्ले ही काफ़ी विकेट गंवा रहे हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए समस्या हुई है।
11.28 pm इस जीत का साफ़ मतलब है कि अब सिर्फ़ प्लेऑफ़ में जाने के लिए सिर्फ़ दो ही स्थान बचे हैं। आज के मैच में दिल्ली की टीम ने बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद गेंद के साथ भी काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत का मार्जिन बड़ा न होने के कारण उनके नेट रन रेट में ज़्यादा इजाफ़ा नहीं हुआ। हालांकि प्लेऑफ़ के समीकरण से LSG और DC की टीम बाहर नहीं हैं।
फिर से धीमी गेंद, ऑन साइड में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन फिर से कोई संपर्क नहीं
धीमी गेंद पर रिवर्स स्कूप करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
बहुत बढ़िया यॉर्कर गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से खेला गया, निराश हुए अरशद, सिंगल ले लिया अंत में उन्होंने, अब बिना किसी अनहोनी के, LSG यह मैच नहीं जीतेगी
ऑन साइड में फुल गेंद को मारने का प्रय़ास लेकि्न भीतरी किनारा लग कर गेंद डीप मिड विकेट की दिशा में गई, दो रन तेज़ी से चुराए गए
फुल गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारा गया, एक टप्पे के बाद गेंद लांग ऑफ़ फ़ील्डर के पास गई
रसिख करेंगे आखिरी ओवर, क्या रिंकू सिंह टाइप कुछ होगा
रन आउट का मौक़ा बना है, लेकिन सेफ हैं नवीन, वाइड यॉर्कर गेंद को वाइड थर्डमैन की दिशा में गाइड करते हुए दो रन चुराए गए
मिनी हेलीकॉप्टर टाइप शॉट लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
पैड पर लगी गेंद, अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, फ्लिक का प्रयास था, यॉर्कर लेंथ गेंद, पहली नज़र में ऐसा लगा कि गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी, तीसरे अंपायर ने भी यही कहा कि गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी
डीप मिड विकेट से डिरेक्ट हिट आया, बोलर्स एंड पर बिल्कुल सही निशाना, रवि को बाहर जाना होगा, लो फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में मार कर दो रन लेने का प्रयास था, रवि ने डाइव किया लेकिन क्रीज़ के अंदर नहीं पहुंच पाए
हवा में गई लेकिन मिड विकेट की दिशा में नो मेंस लैंड में गिरा, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास किया गया था
एक ही रन मिलेगा, सामने की तरफ़ फ्लैट बल्ले से हवाई शॉट, एक टप्पे के बाद लांग ऑन फ़ील्डर के पास गई गेंद
मुकेश 19वां ओवर डालेंगे
फिर से उसी दिशा में ड्राइव किया गया फुल गेंद को, स्ट्राइक अपने पास रखेंगे अरशद
अरशद ख़ान - इस नाम को याद रखा जाए..... पचासा पूरा हुआ है, लांग ऑफ़ की दिशा में करारा ड्राइव लगाया गया था, सीमा रेखा के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया और चौका बचाया
दुक्का चुराया गया, बैक ऑफ़ द हैंड धीमी यॉर्कर ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ की दिशा में पुश किया गया गेंद को हल्के हाथों से, डीप के फ़ील्डर ने चपलता नहीं दिखाई
अरशद भाई साहब आज जिस पारी को खेल रहे हैं, उससे एक बात तो तय है कि उन्हें काफ़ी दिनों तक याद रखा जाएगा, लो फुलटॉस गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से मारा, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी गेंद, कमाल का शॉट
अरशद के पास स्ट्राइक वापस आ गया, लो फुलटॉस फिर से, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
दिल्ली की टीम ने फिर से की वापसी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी लेंथ गेंद, फ्लेट बैट से लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई प्रहार, सीधे सीमा रेखा के फ़ील्डर के पास गई गेंद
धीमी फुल गेंद को फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद
ओवर 20 • LSG 189/9
DC की 19 रन से जीत