दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने आख़िरी लीग चरण मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) को 19 रनों से हराते हुए, IPL 2024 के प्ले-ऑफ़ में जाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस हार के साथ ही अब LSG के लिए आगे जाने की राह और भी कठिन हो गई है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए DC ने 208/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में LSG 189/9 का स्कोर ही बना पाई।
पोरेल-स्टब्स DC और अरशद रहे LSG के लिए हीरो
DC ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही जेक फ़्रेजर-मक्गर्क के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद भी उन्होंने पावरप्ले में 73 रन बना लिए थे। इसके पीछे युवा अभिषेक पोरेल की बल्लेबाज़ी थी, जिन्होंने LSG के गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लिया। पोरेल ने पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए केवल 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। हालांकि, इसके बावजूद 15 ओवर के बाद DC का स्कोर केवल 136/3 था। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स ने फ़िनिशर के अपने टैग को सही साबित करने के लिए अपनी पारी बुननी शुरू कर दी थी। 15 गेंदों में केवल 24 रन बनाने वाले स्टब्स ने आख़िरी तीन ओवरों में खुलकर हाथ खोले और केवल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 25 गेंदों में नाबाद 57 रनों की उनकी पारी की बदौलत ही DC ने 200 के आंकड़े को पार किया था।
स्कोर का पीछा करते हुए LSG ने 101 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया था और तभी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर अरशद ख़ान क्रीज़ पर आए थे। अरशद ने ग़जब की हिटिंग दिखाते हुए केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो टी20 क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक है। अरशद ने 33 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उन्होंने गेंदबाज़ी में भी एक विकेट हासिल किया था।
पावरप्ले में इशांत का स्पेल रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
LSG जब स्कोर का पीछा करने उतरी तो DC ने इशांत शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर चुना। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही केएल राहुल को आउट करके इशांत ने इस फै़सले को सही साबित कर दिया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने उनके अगले ओवर में लगातार दो चौके लगाए तो मामला उलटा पड़ता दिखा, लेकिन उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर इशांत ने डिकॉक को भी कैच आउट करा दिया। पहले दो ओवर में 19 रन देकर दो विकेट ले चुके, इशांत को पंत ने एक और ओवर दिया। पावरप्ले के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ही इशांत ने दीपक हुड्डा को अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। पावरप्ले में उन्होंने तीन ओवर में केवल 23 रन ख़र्च किए और तीन बड़े विकेट अपनी टीम को दिलाए। उनका यही स्पेल मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच के परिणाम के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्ले-ऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है। DC और LSG के लिए उम्मीदें अब भी जिंदा हैं, लेकिन अब दोनों को ही अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। कुल मिलाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वााल मैच अब वर्चुअल नॉकआउट बन चुका है।