मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: अभिषेक और हेड की जोड़ी से एक और रिकॉर्ड साझेदारी की उम्मीद

विराट बनाम भुवनेश्वर का भी मुक़ाबला हो सकता है दिलचस्प

Travis Head and Abhishek Sharma put on a blazing show in the powerplay, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Delhi, April 20, 2024

RCB के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में अभिषेक और हेड की सलामी जोड़ी ने 108 रनों की साझेदारी की थी  •  Associated Press

गुरूवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम जब अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ख़िलाफ़ (RCB) IPL 2024 के रिवर्स मुक़ाबले में उतरेगी, तो उनकी नज़र एक और जीत के साथ प्ले ऑफ़ के नज़दीक जाने की होगी। फ़िलहाल वे अंक तालिका में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं RCB की नज़र जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने पर होगी, जो आठ मैचों में सिर्फ़ एक मैच जीत पाए हैं और लगातार छह मैच हार कर इस मुक़ाबले के लिए उतरेंगे।
दोनों टीमों के बीच अब तक 24 IPL मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12-10 के साथ SRH आगे है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए आठ मुक़ाबलों में RCB को सिर्फ़ दो मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच रद्द भी रहा है। इस सीज़न जब ये दोनों टीमें बेंगलुरू में भिड़ी थीं, तब SRH ने 287 रनों का एक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था। दर्शकों को इस मैच में भी एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी क्योंकि 2023 के बाद से इस मैदान पर लगभग नौ के रन रेट से रन बनता है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
क्या अभिषेक और हेड की सलामी जोड़ी का कोई इलाज है?
RCB के पास तो नहीं दिख रहा। ट्रैविस हेड RCB के सभी गेंदबाज़ों पर कम से कम 194 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि सिर्फ़ लॉकी फ़र्ग्यूसन ही उन्हें टी20 क्रिकेट में कभी आउट कर पाए हैं। पिछली बार 15 अप्रैल को जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं तो ट्रैविस हेड ने नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 102 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली थी और अभिषेक शर्मा के साथ सिर्फ़ 8.1 ओवरों में 108 रन जोड़े थे।
अभिषेक भी RCB के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कम से कम 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। यहां मोहम्मद सिराज बस अपवाद हैं, जिनके ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 128 है। हेड की तरह ही RCB का सिर्फ़ एक गेंदबाज़ यश दयाल ही अभिषेक को टी20 क्रिकेट में कभी आउट कर पाया है। ऐसे में SRH से एक और विस्फ़ोटक सलामी साझेदारी की उम्मीद की जा सकती है।
क्लासन को रोकना है तो जोसेफ़ को खिलाओ
ट्रैविस हेड के बाद हाइनरिक क्लासन SRH के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने इस सीज़न तीन अर्धशतकों और लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 268 रन बनाए हैं। अगर उन्हें रोकना है तो RCB एक बार अल्ज़ारी जोसफ़ को खिलाने पर विचार कर सकती है, जो शुरुआती तीन मैचों में तो RCB एकादश का हिस्सा थे, लेकिन अब बाहर हैं। जोसेफ़ ने क्लासन को चार पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि क्लासन उन पर सिर्फ़ 143 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इसके अलावा RCB के सभी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ क्लासन का स्ट्राइक रेट कम से कम 150 का है। सिराज भी क्लासन को तीन में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं, हालांकि क्लासन सिराज पर 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
विराट बनाम भुवनेश्वर: एक पुरानी प्रतिद्वंदिता
विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार की IPL में प्रतिद्वंदिता बहुत पुरानी है। जहां भुवनेश्वर विराट को चार बार आउट कर चुके हैं, वहीं विराट भी भुवनेश्वर पर 144 के स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से रन बनाते हैं। इसके अलावा विराट का औसत SRH के हर तेज़ गेंदबाज के ख़िलाफ़ कम से कम 40 का है, हां यह ज़रूर है कि वह जयदेव उनादकट और पैट कमिंस पर क्रमशः 110 और 126 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। SRH के सबसे प्रमुख स्पिनर मयंक मार्कंडेय के ख़िलाफ़ भी उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 115 का है, जबकि मार्कंडेय उनको एक बार आउट भी कर चुके हैं।
कार्तिक के लिए एक और बड़ा मैच?
लगता तो यही है। इस सीज़न दिनेश कार्तिक फिर से अपने 2022 वाले फ़ॉर्म में दिख रहे हैं और निचले मध्यक्रम में आने के बावजूद वह कोहली के बाद RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। SRH के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कार्तिक का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वह उनके सबसे प्रमुख गेंदबाज़ भुवनेश्वर पर 137 के स्ट्राइक रेट और 82 की औसत से रन बनाते हैं, जबकि भुवनेश्वर उन्हें 14 पारियों में सिर्फ़ एक बार आउट कर पाए हैं। टी नटराजन के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 182 व औसत 60; पैट कमिंस के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 161 व औसत 45 और जयदेव उनादकट के ख़िलाफ़ औसत उनका स्ट्राइक रेट 202 का है। इन आंकड़ों के आधार पर कह सकते हैं कि कार्तिक के लिए टी20 विश्व कप के लिए अपना दांवा ठोकने का एक और सुनहरा मौक़ा होगा।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBSRH
100%50%100%RCB पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 171/8

RCB की 35 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318